CBI की बड़ी कार्रवाई: 'योगी' के इशारे पर फैसले लेने वाली पूर्व सीईओ गिरफ्तार.... CBI ने राजधानी में किया अरेस्ट.... जानिए मामला.....
CBI NSE Former NSE CEO and MD Chitra Ramakrishna arrested CBI की बड़ी कार्रवाई




...
Former NSE CEO and MD Chitra Ramakrishna arrested in delhi: NSE की पूर्व सीईओ और एमडी चित्रा रामकृष्ण को CBI ने गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत खारिज कर दी थी। आरोप है कि चित्रा रामकृष्णा NSE से जुड़ी गोपनीय जानकारियां हिमालय में रहने वाले एक अज्ञात 'योगी' से शेयर करने को लेकर जांच का सामना कर रही हैं। सीबीआई इस मामले में आरोपी चित्रा से मुंबई में पूछताछ कर चुकी है। एक हिमालयन योगी के इशारे पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का संचालन करने वाली एनएसई की पूर्व सीएओ चित्रा रामकृष्ण को सीबीआई ने को-लोकेशन घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया है।
चित्रा रामकृष्ण अप्रैल 2013 से दिसंबर 2016 तक एनएसई की एमडी और सीईओ थी। एक दिन पहले ही विशेष सीबीआई अदालत ने पूर्व प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चित्रा रामकृष्ण को बड़ा झटका दिया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) को-लोकेशन मामले में कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। चित्रा पर हिमालयन योगी के इशारे पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का संचालन करने और संवेदनशील जानकारी साझा करने का आरोप है।
मामले में बीते दिनों सीबीआई ने एनएसई के पूर्व ग्रुप ऑपरेटिंग ऑफिसर (जीओओ) आनंद सुब्रमण्यम को चेन्नई स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था और दावा किया था कि वही हिमालयन योगी हैं। आनंद सुब्रमण्यम पर आरोप है कि वह एनएसई के कामकाज में दखल देते थे। इसके साथ ही वह एनएसई की पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्ण को सलाह दिया करते थे और वह उनके इशारे पर काम किया करती थीं। सीबीआई इस मामले में आनंद सुब्रमण्यम को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।