भगोड़े IPS की संपत्ति होगी जब्त: फरार IPS पर पुलिस अब लेगी सबसे तगड़ा एक्शन.... कुर्क करने की तैयारी शुरू.... इन दो राज्यों में है प्रॉपर्टी.....




प्रयागराज। फरार आईपीएस मणिलाल पाटीदार के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उत्तर प्रदेश का वॉन्टेड अपराधी और निलंबित आईपीएस मणिलाल पाटीदार अभी तक फरार है। पुलिस ने हाल ही में मणिलाल पाटीदार पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। मणिलाल काफी वक्त से फरार चल रहा है। इसलिए अब पुलिस ने उसकी संपत्ति जब्त करने का फैसला किया है। मणिलाल पाटीदार की राजस्थान और गुजरात में प्रॉपर्टी है। पुलिस इस प्रॉपर्टी को कुर्क करने की तैयारी कर रही है और जल्द ही इस मामले में कोर्ट की इजाजत ली जाएगी।
राजस्थान के डूंगरपुर जिले के एक गांव में मणिलाल के पिता के नाम से एक मकान है और अहमदाबाद में उसके नाम से ही एक फ्लैट है। हाल ही में प्रयागराज के एसपी क्राइम आशुतोष मिश्र के नेतृत्व में एक टीम राजस्थान गई थी। वहां जाकर पुलिस ने मणिलाल पाटीदार के परिजनों और रिश्तेदारों से पूछताछ की थी। इनाम 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये किया गया है। मणिलाल त्रिपाठी महोबा के एसपी थे। महोबा के कबरई थाना क्षेत्र के रहने वाले क्रेशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी को 8 सितंबर 2020 के दिन संदिग्ध हालत में गोली लग गई थी।
इंद्रकांत ने इलाज के दौरान कानपुर के एक निजी अस्पताल में 13 सितंबर को दम तोड़ दिया था। इंद्रकांत की मौत के बाद उनके भाई रविकांत ने तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। रविकांत ने मणिलाल पाटीदार पर आरोप लगाया था कि मणिलाल उनके भाई चंद्रकांत त्रिपाठी से हर महीने 6 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था, लेकिन जब त्रिपाठी ने मना कर दिया तो मणिलाल ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया।