Bank ग्राहक अलर्ट! 31 मार्च से पहले कर लें यह काम.... वरना नहीं कर पाएंगे पैसों का लेनदेन.... यह काम जरूरी.... बैंक ने की अपील.... पढ़िए जरूरी खबर.....

Bank Customer Alert Do this work before 31st March otherwise you will not be able to do money transactions

Bank ग्राहक अलर्ट! 31 मार्च से पहले कर लें यह काम.... वरना नहीं कर पाएंगे पैसों का लेनदेन.... यह काम जरूरी.... बैंक ने की अपील.... पढ़िए जरूरी खबर.....

...

Bank customer Alert: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने अपने ग्राहकों से पैन-आधार लिंकिंग की अपील की है। 31 मार्च 2022 से पहले ग्राहक अपने पैन और आधार को लिंक कर लें। किसी भी असुविधा से बचने या निर्बाध बैंकिंग सेवाओं का आनंद लेने के लिए पैन और आधार की लिंकिंग जरूरी है। इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home लिंक पर विजिट कर भी लिंकिंग करा सकते हैं। 

 

वहीं, मैसेज के जरिए लिंकिंग कर सकते हैं, इसके लिए UIDPAN<12 अंकों का आधार नंबर><10 अंकों का पैन नंबर> फॉर्मेट में 567678 या 56161 नंबर पर एसएमएस भेजना होगा। एसबीआई ने अपने ग्राहकों को सूचित किया है, "हम अपने ग्राहकों को किसी भी असुविधा से बचने और निर्बाध बैंकिंग सेवा का आनंद लेने के लिए अपने पैन को आधार से जोड़ने की सलाह देते हैं।" वहीं, Bank of india ने भी अपने ग्राहकों को 31 मार्च से पहले पैन-आधार लिंक करने को कहा है।