CG IPS पोस्टिंग बिग ब्रेकिंग-राज्य सरकार ने जारी किया आदेश....ओपी पाल दुर्ग रेंज के आईजी बनाए गए…वही इन्हें मिली नक्सल आपरेशन की जिम्मेदारी…जानें किन्हें कहां मिली जिम्मेदारी.... देखें आदेश.....

CG IPS पोस्टिंग बिग ब्रेकिंग-राज्य सरकार ने जारी किया आदेश....ओपी पाल दुर्ग रेंज के आईजी बनाए गए…वही इन्हें मिली नक्सल आपरेशन की जिम्मेदारी…जानें किन्हें कहां मिली जिम्मेदारी.... देखें आदेश.....

रायपुर, 30 अक्टूबर 2021। हाल ही में एडीजी प्रमोट हुए दुर्ग आईजी विवेकानंद को सरकार ने नक्सल आपरेशन का प्रभारी बनाया है। वहीं 2003 बैच के आईपीएस ओपी पाल को सरकार ने विवेकानंद की जगह पर दुर्ग का आईजी बनाकर भेजा है।

राज्य सरकार ने आज दो आईपीएस का पोस्टिंग आदेश निकाला। जारी आदेश अनुसार क.क्रमांक एफ 1-02/2021/दो-गृह/भापुसे (पार्ट-2) : राज्य शासन एतद्द्वारा प्रशासनिक आधार पर तत्काल प्रभाव से निम्नांकित भारतीय पुलिस सेवा अधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख कॉलम-4 में दर्शितपद पर अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त तक पदस्थ करता है :-अधिकारी का नाम वर्तमान पदस्थापना नवीन पदस्थापना 1)श्री विवेकानंद सिन्हा पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (भापुसे-1996) नक्सल ऑपरेशन पुलिस मुख्यालय, रायपुर 2) श्री ओमप्रकाश पालपुलिस महानिरीक्षक पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग (भापुसे-2003)