37379 नए केस, 124 की मौत: देश में कोरोना का तांडव.... भारत में कोविड केसों में 10.7 फीसदी का उछाल.... तीसरी लहर का शुरू हुआ कहर?.... 24 घंटे में 37379 नए केस.... ओमिक्रोन के मामले बढ़कर हुए 1892.......

37379 नए केस, 124 की मौत: देश में कोरोना का तांडव.... भारत में कोविड केसों में 10.7 फीसदी का उछाल.... तीसरी लहर का शुरू हुआ कहर?.... 24 घंटे में 37379 नए केस.... ओमिक्रोन के मामले बढ़कर हुए 1892.......

...

नई दिल्ली। देश में बीते चौबीस घंटे के दौरान 37,379 नए मामले सामने आए है।️ दैनिक पॉजिटिविटी दर 3.24% है।️ स्वस्थ होने की दर वर्तमान में 98.13% है।️ भारत में वर्तमान में 1,71,830 सक्रिय मामले हैं। बीते एक दिन में कोरोना संक्रमण से 124 लोगों की मौत हो चुकी है। एक दिन में Covid-19 केसों में 10.7 फीसदी का उछाल देखा गया है।  पिछले 24 घंटे में 37,379 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 34,960,261 पहुंच गई है। वहीं, एक्टिव मामलों की संख्या 171,830 हो गई है। कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 11,007 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं।

अब तक कुल 34,306,414 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। कोरोना से पिछले 24 घंटे में 124 लोगों की मौत हुई है। अब तक कोरोना की वजह से 482,017 लोग मर चुके हैं। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की बात करें तो देश के 23 राज्यों में कुल 1892 मामले हो चुके हैं। हालांकि, इसके 766 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में 568 दर्ज किए गए हैं, दूसरे नंबर पर दिल्ली 382 मामलों के साथ है। इसके अलावा जिन राज्यों में सबसे ज्यादा मामले हैं, उनमें केरल में 185, राजस्थान में 174, गुजरात में 152, तमिलनाडु में 121 और तेलंगाना में 67 केस हैं। 

कोरोना के नए केसों में लगातार तेजी के चलते डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 3.24% हो गया है, जबकि वीकली रेट 2.05% हो गया है। प्रतिशत के लिहाज से देखें तो अब तक मिले कोरोन केसों के मुकाबले एक्टिव केस 0.49% ही हैं। लेकिन नए केसों में जिस तरह से तेजी देखने को मिल रही है, उससे यह आंकड़ा जल्दी ही बढ़ सकता है। यही नहीं नए केसों में तेजी के चलते रिकवरी रेट भी लगातार घट रही है। फिलहाल कोरोना का रिकवरी रेट 98.13% ही रह गया है। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज जानकारी दी है वह कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। हालांकि उन्होंने बताया कि उनमें अभी इसके हल्के लक्षण हैं। केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा, "मैं कोरोना से संक्रमित पाया गया हूं। मुझमें इसके हल्के लक्षण हैं। मैंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है, जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए, कृपया खुद को आइसोलेट करें और अपना टेस्ट करवाएं।