CG- नाबालिक बेटी के साथ बलात्कार: पिता नाबालिग बेटी के साथ करता था 'गंदा काम'.... शराब पीकर ऑटो चालक पहुंचा घर... फिर जो हुआ... कई बार अपनी नाबालिक बेटी के साथ कर चुका घिनौना कृत्य.... पिता गिरफ्तार.....

Father raped minor daughter father arrested drunk auto driver dirty work with daughter

CG- नाबालिक बेटी के साथ बलात्कार: पिता नाबालिग बेटी के साथ करता था 'गंदा काम'.... शराब पीकर ऑटो चालक पहुंचा घर... फिर जो हुआ... कई बार अपनी नाबालिक बेटी के साथ कर चुका घिनौना कृत्य.... पिता गिरफ्तार.....

...

Father raped minor daughter: कोरबा में नाबालिक बेटी के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। फरार अपराधी पिता को गिरफ्तार किया गया है। कई बार अपनी नाबालिक बेटी के साथ यह घिनौना कृत्य कर चुका था। घटना छिपाने के लिये नाबालिक बेटी को जान से मारने की धमकी देता था। पुलिस से बचने के लिए ठिकाना बदलता था। पुलिस द्वारा कई बार आरोपी का लोकेशन लिया गया। प्रार्थीया बताई की वह रोजी मजदूरी का काम करती है। वह रोज सुबह 9:00 बजे अपनी नाबालिक बेटी उम्र 09 वर्ष को घर पर छोडकर इण्डस्ट्रीयल एरिया में रोजी मजदूरी का काम पर जाती है। इसका पति जो आटो चलाने का काम करता है। शराब पीने का आदी है। 

अपनी नाबालिक बेटी को घर पर छोडकर काम पर गई थी  शाम को काम से आई तो नाबालिक बेटी चुपचाप गुमशुम उदास बैठी थी। प्रार्थीया उससे पूछी कि बेटा क्या हो गया है क्यों चुपचाप हो तो वह कुछ नहीं बोली फिर अगले दिन प्रार्थीया अपनी बेटी से पुनः पूछी तो वह बताई प्रार्थीया काम पर गई थी तो प्रार्थीया का पति शराब पीकर आया और नाबालिक बेटी को कमरे में ले जाकर घिनौना कृत्य किया। वह जोर से चिल्लाई तो उसका मुंह दबाकर बोला कि ये बात अपनी मां को मत बताना नहीं तो तुम दोनों को जान से खत्म कर दूंगा कहकर धमकी देता था। 

प्रार्थीया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 1130/2021 धारा 376 (2) (च). 376 (2) (ढ). 376 (3) (च) 323, 506 भादवि 05 (ड) (द).06 (ढ) (ढ) पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना पतासाजी मे लिया गया। रिपोर्ट करने की भनक लगने पर आरोपी तत्काल फरार हो गया था तथा लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था। 

प्रकरण में पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के मार्ग दर्शन पर लगातार आरोपी की निरंतर पता तलाश करने हेतु थाना प्रभारी कोतवाली रामेन्द्र सिंह एवं चौकी प्रभारी रामपुर निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा आरोपी निवासी सरेया थाना बनियापुर जिला छपरा (बिहार) को गिरफ्तार किया गया। 

अब तक की विवेचना के आधार पर प्रकरण में धारा 376 (2) (च). 376 (2) (ढ), 376 (3) (च). 323, 506 भादवि 05 (ड) (ढ), 06 (ठ) (ढ) पाक्सो एक्ट के तहत न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।