Paytm पेमेंट्स बैंक को बड़ा झटका: आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नए ग्राहक जोड़ने से रोका.... आईटी ऑडिट का भी दिया आदेश.... नए खाते खोलने से रोका.... जानिए क्या है वजह.....

RBI bars Paytm bank enrolling fresh customers Paytm Payments Bank Reserve Bank of India Paytm पेमेंट्स बैंक को बड़ा झटका

Paytm पेमेंट्स बैंक को बड़ा झटका: आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नए ग्राहक जोड़ने से रोका.... आईटी ऑडिट का भी दिया आदेश.... नए खाते खोलने से रोका.... जानिए क्या है वजह.....

...

RBI stops Paytm Payments Bank from opening new accounts: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India, RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) लिमिटेड को बड़ा झटका दिया है। केंद्रीय बैंक ने कंपनी को नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगा दी है। मतलब ये कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक अब नए ग्राहक नहीं जोड़ सकेगा। RBI ने यह आदेश मैटेरियल सुपरवाइजरी से जुड़ी कुछ चिंताओं के आधार पर दिया है। केंद्रीय बैंक ने यह एक्शन बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट, 1949 के सेक्शन 35ए के तहत लिया है। इसके साथ ही  IT ऑडिट कराने का आदेश दिया गया है। इससे खामियों के स्पष्ट कारणों का अंदाजा लगाया जा सकेगा। 

 

आईटी ऑडिट की रिपोर्ट्स की समीक्षा के बाद ही नए ग्राहकों को जोड़ने की अनुमति दी जाएगी। देश में डिजिटल पेमेंट सेवा प्रदान करने वाली दिग्गज कंपनी पेटीएम के दिन ठीक नहीं चल रहे हैं। शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद से इसके शेयरों के टूटने का सिलसिला जारी है, जिससे निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उस पर भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कंपनी को एक और बड़ा झटका दिया है। आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर नए ग्राहकों को जोड़ने पर रोक लगा दी है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक में कंपनी के फाउंडर विजय शेखर शर्मा 51 प्रतिशत के हिस्सेदार हैं।

 

पेटीएम के शेयरों में गिरावट देखने को मिला है। वैसे आज यह गिरावट काफी कम है। आज पेटीएम में सिर्फ एक रुपए की गिरावट देखने को मिली है। जिसके बाद पेटीएम के शेयर 774.80 रुपए पर आ गए हैं। इस साल पेटीएम के शेयरों में 42 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है। जबकि एक महीने में कंपनी के शेयरों में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। (Reserve Bank of India stops Paytm Payments Bank from onboarding new customers)

 

आरबीआई ने भुगतान बैंक से अपने सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) प्रणाली की व्यापक समीक्षा करने के लिए एक आईटी ऑडिट कंपनी नियुक्त करने का भी निर्देश दिया।रिज़र्व बैंक ने अपने बयान में कहा, ‘‘पेटीएम पेमेंट्स बैंक का नए ग्राहकों के खाते खोलना आईटी लेखा परीक्षकों की रिपोर्ट की समीक्षा के बाद आरबीआई द्वारा दी जाने वाली विशिष्ट अनुमति के अधीन होगा।''यह कार्रवाई बैंक में देखी गई कुछ सामग्री पर्यवेक्षी चिंताओं पर आधारित है। गौरतलब है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक का गठन अगस्त 2016 में हुआ था और इसने मई 2017 में औपचारिक रूप से अपना काम शुरू किया था।