VIDEO: शख्स को 3 कोबरा के साथ स्टंट करना पड़ा भारी.... फन फैलाए 3 किंग कोबरा के साथ स्टंट कर रहा था शख्स.... सांप ने किया ऐसा पलटवार की हुआ ये हाल.... देखें वायरल VIDEO.....
King Cobra Viral Video Social Media Trending Video Stunts With 3 Cobras




...
King Cobra Viral Video: कर्नाटक के रहने वाले एक शख्स को सांपों के साथ स्टंट करना भारी पड़ गया। सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है। वीडियो वायरल (Trending Video) हो रहा है जिसमें एक शख्स तीन खतरनाक कोबरा सांपों (King Cobra Viral Video) से खेलता नजर आ रहा है। वायरल वीडियो कर्नाटक (Karnataka King Cobra Viral Video) का है। इसमें एक शख्स एक दो नहीं बल्कि तीन तीन किंग कोबरा के साथ स्टंट करता हु्आ दिख रहा है। वीडियो का अंत काफी हैरान करने वाला है।
बताया जा रहा है कि स्टंट करने वाले शख्स का नाम माज सैयद है। इसमें सैयद तीन किंग कोबरा के साथा वीडियो शूट करता हुआ दिख रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सैयद एक लाइन से तीन कोबरा सांपों को बैठा देता है। इसके बाद वह सबसे छोटे कोबरा की पूंछ पकड़ता है और उसे अपनी ओर खींच कर उसकी पूछ को सहलाता है। इसके बाद वह अपने हाथ और पैरों को हिलाता है। मानों वह अपनी नकल करने के लिए सांपों को कह रहा हो। सैयद जैसे ही दूसरे कोबरा को पकड़ने की कोशिश करता है इतने में सबसे बड़ा कोबरा उसके पैर पर अटैक कर देता है। इसके तुरंत बाद सैयद कोबरा को हांथो से पकड़ लेता है और कोबरा को छुटाने की कोशिश करता है।
वीडियो को आईएफएस अधइकारी सुशांत नंदा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर से शेयर किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि यह कोबरा से निपटने का सबसे खराब और खतरनाक तरीका है। उन्होंने लिखा कि सांप अपने पास होने वाली हरकतों को खतरा मानता है। सर्पदंश हीलिंग एंड एजुकेशन सोसाइटी की अध्यक्ष प्रियंका कदम के पोस्ट से यह पता चलता है कि कोबरा के अटैक के बाद सैयद को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। सैयद के जिस पैर पर कोबरा ने अटैक किया वहां काफी दूर स्किन नीली पड़ गई। कोबरा जहरीले होते हैं और इसी वजह से सैयद को अस्पताल में एंटी वेनम की 46 शीशियां दी गईं। वायरल वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया है कि आखिर कोई इस तरह से अपनी जिंदगी के साथ कैसे खिलवाड़ कर सकता है।
Someone from Karnataka shared this video and pictures with me of a stuntman by the name Maaz Sayed from Sirsi,...
Posted by Priyanka Kadam on Tuesday, 15 March 2022