बिग CG न्यूज: कैबिनेट मंत्री ने लिखा CM भूपेश को पत्र…. बोले, जनता में भारी आक्रोश.... मुझे और पार्टी को होगा नुकसान.... इसे रद्द करने की मांग…. पढ़िए पत्र में कैबिनेट मंत्री ने क्या कुछ कहा......




रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण, योजना आर्थिक सांख्यिकी एवं संस्कृति विभाग के मंत्री अमरजीत भगत ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ग्राम चिरंगा, मांजा, लैगू, पोड़ीकला, झरगंवा एवं करदना, तहसील बतौली, जिला- सरगुजा में प्रस्तावित मां कुदरगढ़ी एलमुना रिफायनरी प्राईवेट लिमिटेड को दी गई अनुमति निरस्त करने हेतु पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि राजनैतिक रूप से मुझे एवं पार्टी को नुकसान होगा।
मंत्री अमरजीत भगत ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखे पत्र में कहा है कि आपसे सादर अनुरोध है कि ग्राम चिरंगा, मांजा, लैगू, पोड़ीकला, झरगंवा एवं करदना, तहसील बतौली, जिला- सरगुजा में प्रस्तावित मां कुदरगढ़ी एलमुना रिफायनरी प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना का विरोध ग्रामवासी लगातार कर रहे हैं। ग्रामवासियों द्वारा इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री जी, महामहिम राज्यपाल जी एवं महामहिम राष्ट्रपति महोदय आदि को इस संबंध में ज्ञापन प्रेषित किया गया है एवं माननीय उच्च न्यायालय में प्रकरण WPC / 43462021 SIKBAR VS STATE एवं WPC / 4334/2021 DHUMA VS STATE भी दायर किया गया है।
मंत्री अमरजीत भगत ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखे पत्र में आगे कहा है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र की जनता में प्लांट की स्थापना से भारी आक्रोश है व धरना प्रदर्शन किया जा रहा है तथा ग्रामवासियों में असंतोष रहा है जिससे राजनैतिक रूप से मुझे एवं पार्टी को नुकसान होगा। अतः मां कुदरगढ़ी एलमुना रिफायनरी प्राईवेट लिमिटेड को दी गई अनुमति निरस्त करने का कष्ट करेंगे।