पुलिस थाना मालपुरा गेट जयपुर पूर्व की बड़ी कार्यवाही, मोबाईल लूट के दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना मालपुरा गेट जयपुर पूर्व की बड़ी कार्यवाही, मोबाईल लूट के दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मालपुरा गेट जयपुर पूर्व की बड़ी कार्यवाही, मोबाईल लूट के दो आरोपी गिरफ्तार

जयपुर। पुलिस उपायुक्त ज्ञानचन्द यादव ने बताया कि, परिवादी भजनीराम बैरवा ने बताया कि दिनांक 16 अप्रैल 2023 को रात्रि में वह रेल्वे स्टेशन की तरफ जा रहा था इस दौरान मोटरसाईकिल सवार दो लडके आये और जबरदस्ती उसके साथ मारपीट कर मोबाईल एंव पैसे लूट कर भाग गये। जिस पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। प्रकरण में श्रीमान अति. पुलिस उपायुक्त अवनीश कुमार आरपीएस के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त श्री रामसिंह के सुपरविजन में श्री सतीश चन्द पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना मालपुरा गेट के नेतृत्व में थाना स्तर पर अनुसंधान अधिकारी मुकेश कुमार उ०नि०, दशरथ हैड कानि, कानि जितनेद्र, विजमान, धर्मराज, तकनीकि सहायक कानि गौरव सोलंकी की टीम का गठन किया गया। मालपुरा गेट जयपुर पूर्व थानाधिकारी सतीश चंद ने बताया कि आसूचनाधिकारी धर्मराज कानि के द्वारा आसूचना संकलन व क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर व पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व के कार्यालय के कानि गौरव सोलंकी की तकनीकी सहायता व थाना स्तर पर गठित टीम के प्रयासों से दो शातिर मोबाईल लूटेरे राशिद खान (27) पुत्र मुन्ना खान व शाहरूख खान (24) पुत्र जाकिर हुसैन को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अलग-अलग ब्राण्ड के चार मोबाइल एवं लूटी गयी राशि बरामद कर वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की गई। दोनों आरोपित पी.सी. रिमांड पर है एवं इनसे और भी वारदातें खुलने की संभावना है।