CG: मौत का 'खूनी तांडव'.... 2 युवकों पर धारदार चाकू से जानलेवा हमला.... एक की मौत.... दूसरा अस्पताल में भर्ती.... हत्या करने वाले 4 नाबालिग गिरफ्तार.... इसलिए दिया हत्याकांड को अंजाम.....

4 murderers in mutual enmity minor arrested Everyone talked about a minor issue murdered sharp knife

CG: मौत का 'खूनी तांडव'.... 2 युवकों पर धारदार चाकू से जानलेवा हमला.... एक की मौत.... दूसरा अस्पताल में भर्ती.... हत्या करने वाले 4 नाबालिग गिरफ्तार.... इसलिए दिया हत्याकांड को अंजाम.....

...

बिलासपुर। आपसी रंजिश में हत्या करने वाले 04 नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है। मामूली बात को लेकर सभी ने मिलकर धारदार चाकू से हत्या कर दी। घटना में 1 घायल अस्पताल में भर्ती है। जिसका उपचार जारी है। प्रार्थी मोहम्मद शाकिर निवासी तैयबा चौक तालापारा ने थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने नाबालिग दोस्तों के साथ तालापारा स्थित समता कॉलोनी के गार्डन में बैठे हुए थे तथा बाहर निकलते समय नाबालिग लड़को के साथ धक्का लगने के बात को लेकर विवाद हो गए थे। आपस मे बातचीत के बाद अपने अपने घर चले गए थे।

प्रार्थी अपने नाबालिग दोस्तों के साथ समता कॉलोनी गार्डन में दोपहर में बैठे हुए थे और मोबाइल में गेम खेल रहे थे। उसी समय सभी नाबालिग लड़के गार्डन पहुँचे और कल धक्का लगने की बात को लेकर गाली गलौज करने लगे और मार पीट करने लगे। मना करने पर एक नाबालिग लड़का अपने पास रखें धारदार चाकू से हमला कर दिया। जिससे दो लड़कों को गंभीर चोट लगी। चाकू मारने के बाद सभी लड़के मौके से फरार हो गये। मौके पर प्रार्थी मोहम्मद शाकिर अपने अन्य दोस्तों के साथ दोनों घायल को लेकर सिम्स अस्पताल इलाज हेतु लेकर गए। जहां एक लड़के को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित किया गया।

दूसरे लड़के को छाती में गहरा चोट लगने से इलाज हेतु भर्ती कराया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर तत्काल हत्या का मामला अपराध पंजीबद्ध किया गया और मामले की सूचना जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर एवं वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जिस पर अधिकारियों द्वारा तत्काल आरोपियों की धरपकड़ कर गिरफ्तारी करने के निर्देश प्राप्त हुए थाना सिविल लाइन से तत्काल एक टीम घटनास्थल के लिए रवाना की गई जो घटना स्थल तथा तालापारा में अलग-अलग स्थानों से चार नाबालिक को पकड़ा गया। सभी से अलग-अलग पूछताछ करने पर सभी ने मृतक एवं उनके दोस्तों के साथ मारपीट कर घटना कारित करना स्वीकार किया। सभी आरोपियों को हिरासत में लिया गया। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं चाकू को जप्त किया गया। सभी नाबालिगो को विधिवत गिरफ्तार किया गया।