CG- 17 गिरफ्तार: धड्डले से 52 परियों से इश्क लड़ा रहे थे दीवाने…. बांध के पास सजी थी महफिल.... स्ट्रीट लाइट लगाकर खेल रहे थे जुआ.... पुलिस का छापा.... पकड़े गये 17 जुआरी.... 5 लाख 36 हजार रूपये की संपत्ति जप्त.......
were playing with street lights police raid 17 gamblers caught Property worth Rs 5 lakh 36 thousand seized




...
राजनांदगांव। ग्राम पेण्ड्री में जुआ रेड कार्यवाही की गई। 17 जुआरी पकड़े गये। थाना लालबाग पुलिस ने कार्यवाही की। ग्राम पेण्ड्री में बांध के पास जुआ का खेल चल रहा था। मुखबीर की सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया। 5,36,630 रूपये की सम्पत्ति को जुआरियो से बरामद किया गया। ग्राम पेण्ड्री में बांध के पास स्ट्रीट लाईट के नीचे जुआरियों द्वारा ताश के 52 पत्ती पर रूपये-पैसे का दाव लगा कर जुआ खेलने की मुखबीर सूचना मिलने पर हालात से जिले के वरिष्ठ अधिकारीगण के मार्गदर्शन में थाना लालबाग स्टाफ, चीता स्क्वाड सायबर सेल, थाना बसंतपुर स्टाफ का अलग-अलग टीम गठित कर मूखबीर के द्वारा बताये गये मौके पर अलग-अलग क्षेत्रों से टीम रवाना किया गया, घटना स्थल ग्राम पेण्ड्री में बांध के पास जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया।
जुआड़ियान (1) उत्तम साहू उम्र 40 वर्ष निवासी रेंगाकठेरा, (2) किशोर सिन्हा उम्र 22 वर्ष निवासी संतोषी नगर लखोली राजनांदगांव, (3) तरूण पटेल उम्र 19 निवासी शांतिनगर राजनांदगांव, (4) दुष्यंत साहू उम्र 32 वर्ष निवासी पेण्ड्री राजनांदगांव, (5) चन्द्रकांत साहू उम्र 24 वर्ष निवासी टेडे़सरा राजनांदगांव, (6) लक्ष्मण साहू उम्र 33 वर्ष निवासी कन्हारपुरी राजनांदगांव, (7) रोनित मेश्राम उम्र 30 वर्ष निवासी गौरा चौक शांतिनगर राजनांदगांव, (8) रामशरण साहू उम्र 75 वर्ष निवासी डांगरगढ़, (9) मदनलाल साहू उम्र 39 वर्ष निवासी शंकरपुर राजनांदगांव, (10) एवन कुमार उम्र 37 वर्ष निवासी बनहरदी, (11) देवेन्द्र साहू उम्र 33 वर्ष निवासी राहुलनगर लखोली राजनांदगांव, (12) निलेश शेण्डे उम्र 23 वर्ष निवासी शांतिनगर अम्बेडकर चौक, (13) रामेश्वर बंजारे उम्र 57 वर्ष निवासी सोमनी राजनांदगांव, (14) प्रकाश सिन्हा उम्र 31 वर्ष निवासी मुंदगांव डोंगरगढ़, (15) अमित सिन्हा उम्र 22 वर्ष निवासी संतोषीनगर लखोली राजनांदगांव, (16) कन्हैया महिलाप उम्र 30 वर्ष निवासी पेण्ड्री राजनांदगांव, (17) कमलेश साहू उम्र 31 वर्ष निवासी पेण्ड्री राजनांदगांव के पास से नगदी रकम 1,56,630/- रूपये, 52 पत्ती ताश, 08 नग मोबाईल फोन कीमती 80,000 रूपये, 06 नग मोटर सायकल कीमती 30,0000/- रूपये जुमला कीमती 5,36,630 रूपये की सम्पत्ति को जप्त किया गया है।