युवती ने कर दी बाइक सवार की बेदम पिटाई VIDEO: बीच सड़क पर युवती ने बाइक सवार युवक को लात-घूंसों से पीटा.... बाइक सवार ने नहीं दी कार निकालने की जगह.... सरे बाजार युवती ने कर दिया दे दनादन.... चलता रहा ड्रामा.... देखें VIDEO.......




डेस्क। कार सवार युवती ने बाइक सवार चालक की पिटाई कर दी। बाइक सवार को युवती की कार को साइड नहीं देना महंगा पड़ गया। युवती ने उतरकर बाइक सवार व्यक्ति लात-मुक्कों से जमकर पिटाई कर दी और शर्ट भी फाड़ दी। मामला होशंगाबाद का है। इस वाकये के दौरान तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई थी। लेकिन किसी ने भी युवती की पिटाई से उक्त व्यक्ति को बचाने और झगड़ा शांत करने की हिम्मत नहीं जुटाई। यह घटनाक्रम ओवरब्रिज तिराहे से लेकर मुल्लाजी पेट्रोल पंप वाली सड़क पर गैरज लाइन के पास हुआ। करीब पांच मिनट तक युवती बाइक सवार की पिटाई करती रही।
युवती कार से एनएमवी रोड से होते हुए जा रही थी। इसी दौरान उसकी कार के सामने एक बाइक चालक आ गया। वह उसे हार्न देकर आगे निकना चाह रही थी, लेकिन बाइक सवार नहीं हटा। बताया जा रहा है कि युवक ने पहले युवती से अपशब्द कहे थे। अपशब्द सुनने के बाद युवती ने बाइक सवार को रोक लिया और उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी। घटनाक्रम के दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। युवक व युवती की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है। मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है की शिकायत आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटनाक्रम को लेकर लोगें ने कई तरह की प्रतिक्रिया दी है।
जिसका वीडियो भी किसी राहगीर ने अपने मोबाइल से बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। युवती ने तेजी से कट मारते हुए कार को आगे निकाला और कार खड़ी कर दी। इसी बीच बाइक सवार ने युवती से गाड़ी ठीक से चलाने को कहा तो युवती भड़क गई। वह फिल्मी स्टाइल में कार का गेट खोलकर उतरी और बाइक सवार व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी। वाकये के बाद कार वाली युवती और घायल बाइक सवार मौके से चले गए। इस मामले की पीडि़त व्यक्ति ने कोतवाली में शिकायत नहीं की थी। जिस कार को युवती चला रही थी वह भोपाल की किसी एडवायजरी प्राइवेट कंपनी के संचालक की बताई जा रही है।
देखें वीडियो