congress नेता पर Attack VIDEO: कांग्रेस नेता की जबरदस्त पिटाई.... कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष के अधमरा होने तक बरसाईं लाठियां…. फिर जो हुआ.... देखें VIDEO.....

congress नेता पर Attack VIDEO: कांग्रेस नेता की जबरदस्त पिटाई.... कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष के अधमरा होने तक बरसाईं लाठियां…. फिर जो हुआ.... देखें VIDEO.....

डेस्क। राजस्थान के बीकानेर में कांग्रेस राज में बदमाशों ने कांग्रेस के ही नेता पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने कांग्रेस नेता को लाठियों से जमकर पीटा। इस दौरान कांग्रेस नेता बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें बीकानेर स्थित पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। कांग्रेस नेता की पहचान ब्लॉक अध्यक्ष मेघ सिंह के रूप में हुई है। वो अपने परिवार के साथ करणी माता मंदिर के दर्शन करके लौट रहे थे। इस दौरान बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस का कहना है कि इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश है। जिसको लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। 

अपराधी गिद्धों की तरह टूट पड़े लोग तमाशबीन बने मोबाइल में मंजर कैद करते रहे लेकिन अपराधियों की दहशत ऐसी की मजाल को बीच में बोल जाए। मेघ सिंह के दोनों पैर टूट चुके हैं, सिर पर गंभीर चोट है कमर पर भी ताबड़तोड़ वार किए गए हैं, मौके पर ही मेघ सिंह का काफी खून बह गया। मौके की नजाकत को देखते हुए मेघ सिंह को नोखा के बागड़ी अस्पताल ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें बीकानेर के ट्रॉमा में शिफ्ट कर दिया गया फिलहाल वहां पर उनका इलाज जारी है।  

घटना के बाद सीओ नेमसिंह ओर थानाधिकारी ईश्वर जांगिड़ मामले की जाच में जुट गए है और अबतक हरि सिंह , पृथ्वी और बृजलाल सिंह की पहचान हुई है। पहले तो पुलिस मामले पर कुछ बोल ही नहीं। लेकिन जब पुलिस ने चुप्पी तोड़ी तो बताया कि सरपंच के चुनाव को लेकर कोई आपसी रंजिश है, जिसके चलते यह हमला हुआ है। बदमाश तब तक डंडे बरसाते रहे जब तक कि वह मारते मारते थक नहीं गए। गनीमत रही कि मेघ सिंह के सांसे चलती रही और फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।