ज्यान्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन की फेडरेशन बैठक की आहूत




भीलवाडा। ज्यान्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन की फेडरेशन बैठक भीलवाड़ा फेडरेशन अधिकारी कार्यालय पर आहूत की गई। बैठक को सुरेन्द्र जैन ने संबोधित कर उपस्थित कौंसिल मेम्बर्स का परिचय करवाया और ज्यान्ट्स ग्रुप के सेन्ट्रल कमिटी मेंबर और वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी डीआरटीसी के चेयरमेन सोहन भूतड़ा के स्वागत की रस्म अदायगी की, अपने संक्षित संबोधन में आपने संगठन का परिचय, सदस्यता ड्राइव और उदयपुर कोटा और अन्य स्थानों पर ग्रुप की शाखाएं खोली जा रही हैं के बारे में बताया, स्वागत रस्म अदायगी के पश्चात मुख्य अतिथि वक्ता सोहन भूतड़ा ने कौंसिल सदस्यों को संगठन के आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करी, अपने संबोधन में श्री सोहनजी ने बताया की आगामी जनवरी २०२३ में ज्यन्ट्स ग्रुप कन्वेंशन अंतर्राष्ट्रीय स्वरुप में जोधपुर प्रांत में आहूत किया जा रहा है जिसमें की देश विदेश से लगभग २००० डेलिगेट्स के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है, आपने बताया की यह कार्यक्रम फेडरेशन द्वारा आहूत किया जा रहा है, जिसमें की संगठन के प्रत्येक आयाम ग्रुप को एक परिवार की तरह सामूहिक तौर पर अपनी भूमिका निभानी है और हर ग्रुप सदस्य को इसमें व्यक्तिगत रूप से सक्रिय योगदान देना है, भीलवाड़ा से सुरेन्द्र जैन भीलवाड़ा कार्यक्रम टीम का निर्देशन करेंगे, इस कार्यक्रम हेतु 8 से 10 कार्यकारी टीमें बनाना प्रस्तावित है, जो विभिन्न कार्यक्रमों हेतु अपना योगदान देंगी, कन्वेंशन स्थल जोधपुर में रखा गया है जहां हवाई यातायात के साथ रेलगाड़ी और सड़क यातायात सुगमता से उपलब्ध रहेगा, कार्यक्रम स्थल के बारे में चर्चा अंतिम दौर में है तय होते ही सदस्यों को कार्यक्रम सुचना पत्रक के साथ संदर्भित आलेख के रूप में वितरित की जावेगी, कार्यक्रम के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यकम के बारे में, भोजन व्यवस्था और ठहराव स्थान और अन्य विषयों पर भी जानकारी दी गई, सोहन ने बताया कि, कार्यक्रम के सम्बन्ध में सोवेनियर का प्रकाशन भी किया जा रहा है, जिसमें संगठन सम्बद्ध महत्वपूर्ण जानकारी, आलेख और ज्ञानवर्धक सामग्री उपलब्ध करवाई जावेगी, कौंसिल सदस्य इसके प्रकाशन में भी सहयोग करें, महत्वपूर्ण विषयों में मुख्य वक्ता में अपने संबोधन में कन्वेंशन के मुख्य चर्चा विषयों के बारे में बताया की वृद्धाश्रम सेवा और सहयोग, ज्येंट्स मोंयुमेंट्स के रखरखाव, बालिका शिक्षा, वीमेन एम्पावरमेंट और हरियाली मिशन के अंतर्गत डेलिगेट्स की चर्चा और विचार का मुख्य विषय माना जा रहा है, इसके अंतर्गत संस्था के आगामी कार्यक्रमों के निर्माण और क्रियान्वयन के लिए योजना निर्माण की जावेगी, डेलिगेट्स की रजिस्ट्रेशन कार्यवाही कौंसिल सदस्य जितनी जल्दी करना प्रारंभ कर लेवे बेहतर होगा क्यूंकि उससे हमें जोधपुर में समुचित व्यवस्था करवाने और सहयोगियों को कार्यों के बंटवारे में आसानी रहेगी, आपने कौंसिल सदस्यों से भीलवाड़ा और राजस्थान राज्य की प्रख्यात सामाजिक, व्यापारिक, और प्रभावशाली शक्सियतों को समूह कार्यक्रम में शामिल करवाने हेतु प्रयास करने पर भी अपने विचार व्यक्त किये, कौंसिल मेम्बर्स में सुरेन्द्र जैन, विशेष कमिटी सदस्य, के एल गिल्होत्रा, अर्चना सोनी, फेडरेशन अधिकारी, कविता लोहानी, यूनिट डायरेक्टर, रेखा लड्ढा, मंजू राठोर, पुष्पा मेहता, श्री एस के लोहानी, और नकुल अग्रवाल ज्यान्ट्स ग्रुप अध्यक्ष - सचिव उपस्थित थे, कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ।