मस्तूरी ब्लॉक के कोकड़ी गांव में प्राथमिक स्कूल की भवन पिछले 5 साल से पड़ा है जर्जर सभी अधिकारीयों को दी जा चुकी जानकारी भवन की आभाव में मिडिल स्कूल में ही लग रही मिडिल और प्राथमिक स्कूल पढ़े पूरी खबर

मस्तूरी ब्लॉक के कोकड़ी गांव में प्राथमिक स्कूल की भवन पिछले 5 साल से पड़ा है जर्जर सभी अधिकारीयों को दी जा चुकी जानकारी भवन की आभाव में मिडिल स्कूल में ही लग रही मिडिल और प्राथमिक स्कूल पढ़े पूरी खबर
मस्तूरी ब्लॉक के कोकड़ी गांव में प्राथमिक स्कूल की भवन पिछले 5 साल से पड़ा है जर्जर सभी अधिकारीयों को दी जा चुकी जानकारी भवन की आभाव में मिडिल स्कूल में ही लग रही मिडिल और प्राथमिक स्कूल पढ़े पूरी खबर

मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोकड़ी में प्राथमिक शाला की बिल्डिंग पिछले 5 सालो से जर्जर स्थिति में पड़ी है जिसके कारण शिक्षकों और विद्यार्थियों को पढाई करने में भारी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है प्राथमिक विद्यालय कोकड़ी की भवन जर्जर हो गया है। इस वजह से हमेशा हादसे का डर बना रहता है। मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक मरावी सर ने बताया की स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे जान जोखिम में डालकर पठन-पाठन करते थे पर अब उनकी पढाई की ब्यवस्था मिडिल स्कूल में किया जा रहा है उन्होंने कहा की हम सभी शिक्षक विभाग में ऊपर से निचे तक सभी अधिकारीयों को इसकी जानकारी दे चुके है बावजूद इसके 5 सालो से यह स्कूल भवन बन नहीं रहा है जिसके कारण अब हमने एक ही भवन में प्राथमिक और मिडिल स्कूल को लगाना शुरू कर दिया है जिसमे प्राथमिक स्कूल मॉर्निंग में और मिडिल स्कूल आफ्टरनून में लगता है पर हमें यहाँ भी समस्या होती है हमारी मिडिल स्कूल की बिल्डिंग भी ज्यादा बड़ी नहीं है जिसके वजह से स्कूली सामाग्रियों को रखने बैठने में समस्या होती है पर अभी तक एडजेस्ट कर के चला रहे है विद्यालय व बीआरसी द्वारा विद्यालय भवन जर्जर हो जाने की रिपोर्ट जिला को दे दी गई है ऐसा अधिकारीयों ने जानकारी दी है अब देखना होगा इन बच्चो की समस्या कब ख़त्म होती है और कब इनको नया स्कूल भवन मिलता है पर एक बात चकित करने वाली है की यहाँ लगभग प्रत्येक वर्ष स्कूल के रिपेरिंग के लिए सरकार पैसा भेज रही है पर प्राथमिक स्कूल की भवन तो लगभग 5 सालो से जर्जर पड़ी हुई है फिर वो फंड जा कहा रहा है इसकी जानकारी प्राथमिक स्कूल के प्रधान पाठक से हमने जानने की कोशिस की पर उन्होंने फोन नहीं उठाया ना ही एस एम् एस का जवाब दिया