अंतराष्ट्रीय ओपन कराटे चैम्पियनशिप में सांदीपनी के बच्चों ने हासिल किए चार पदक स्कूल व परिवार मे हर्ष का माहौल पढ़ें पूरी खबर




बिलासपुर//पेंड्री स्थित सांदीपनी पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने 4 अगस्त से 6अगस्त तक चले अंतराष्ट्रीय ओपन कराटे चैम्पियनशिप 2023 प्रतियोगिता में भाग लिया । नई दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में आयोजित इस विद्यालयीन प्रतिस्पर्धा में विद्यालय के छात्र वंश पाटले दिव्यांशु महादेवा, श्रेयांस ओझा और संशुभ पाटले ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त करने में सफलता किया । विद्यालय की कराटे कोच फ़िज़ा बानो की कुशल मार्गदर्शन में मिली कामयाबी के लिए विद्यालय के प्राचार्य देबोज्योति मुखर्जी ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यालय बच्चों के खेल प्रतिभा को सुदृढ़ बनाने के लिए योजनबद्ध रूप से सतत प्रयत्न करता रहेगा । इस अवसर पर विद्यालय के आंतरिक समन्वयक आर सेनकाथिर सेल्वी तथा प्रशासनिक प्रमुख संजीव साहू ने भी बच्चों की इस कामयाबी पर प्रसन्नता व्यक्त किया । स्कूल की इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर समूचे विद्यालय में परिवार हर्ष व्याप्त है ।