CG भीषण आग VIDEO बिग ब्रेकिंग- होटल में लगी भीषण आग, 5 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया बाहर, 15 दमकल की टीम मौक़े पर……आग पर काबू पाने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी…….देखे PHOTO विडियो………

CG भीषण आग VIDEO बिग ब्रेकिंग- होटल में लगी भीषण आग, 5 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया बाहर, 15 दमकल की टीम मौक़े पर……आग पर काबू पाने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी…….देखे PHOTO विडियो………

दुर्ग 25 अक्टूबर 2021/ दुर्ग शहर के शीला होटल में आज देर रात आग लगने की सूचना मिलते ही निगम की टीम आज निरोधी दस्ते के साथ पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू हो गई। साथ ही नागरिकों को बाहर निकालने की कार्रवाई भी आरंभ हुई। प्रशासन की टीम लगातार मौके पर नजर रखे हुए हैं निगम की टीम और पुलिस की टीम होटल में मौजूद है। सीएसपी श्री जितेंद्र यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची आग पर काबू पाने का काम अंतिम चरण पर है। निगम आयुक्त श्री हरेश मंडावी भी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे।
एसडीएम श्री विनय पोयम ने जानकारी देते हुए कहा कि आग पर लगभग काबू पा लिया गया है साथ ही यहां पांच नागरिकों को निकाला गया है इसमें एक नागरिक को मोच आई है हादसे में सभी सुरक्षित हैं आग के कारणों की जांच की जा रही है आशंका है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी।

बताया जा रहा है कि रात करीब 2:30 बजे होटल में एकाएक आग लग गयी। घटना के वक्त होटल स्टाफ और अन्य अधिकांश लोग सो रहे थे। अचानक होटल के एक हिस्से से आग की लपटे और धुंआ निकलने से लोग हड़बड़ा कर जागे और पुलिस को घटना की जानकारी दिया गया।

होटल से जबतक सभी लोग निकल पाते इस बीच आग ने भीषण रूप ले लिया, और होटल में कई लोग आग के बीच ही फंस गए। पुलिस और दमकल की टीम जबतक मौके पर पहुंचती तब तक आग होटल के दूसरे मालो तक भी पहुंच चुका था।

होटल में आग लगने से कई लोग अंदर फंस गये थे, जिन्हे दुर्ग SSP बी.एन. मीणा की मौजूदगी में ही देर रात रेस्क्यू ओपरेशन चलाकर पुलिस की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया है।

वही रात 2 बजें से लगी आग पर काबू पाने के लिए 4 दमकल की टीम लगातार होटल में आग बुझाने के काम में लगी हुई है।