CG- पूर्व सरपंच ने की सरेराह लाठी से पिटाई VIDEO: लिस्टेड गुंडे ने युवक को घसीटकर लाठी-रॉड से पीटा.... बचाने आईं महिलाओं पर भी बरसाईं लाठियां.... महिलाएं चीखती रहीं.... देखिए VIDEO.....




...
दुर्ग 19 दिसंबर 2021। निगरानी बदमाश के साथ पहुंचे कुछ दबंग लोगों ने देर रात एक युवक के ऊपर हमला बोला दिया। उसे घर से घसीटकर बाहर लाए और बेरहमी से पिटाई की। उसे बचाने के लिए महिलाएं की चीख पुकार करती रहीं। चीखों से मोहल्ला गूंज गया, लेकिन उन्हें बचाने कोई नहीं आया। मामला पाटन क्षेत्र का है। गुंडे हाथ में डंडा और रॉड लिए हुए थे। उन्होंने बीच बचाव में सामने आई महिलाओं तक को नहीं छोड़ा। महिलाओं पर खूब लाठियां बरसाईं गईं। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक को जमीन पर गिराकर उसे बेरहमी से मारा जा रहा है। पूर्व सरपंच और उसके भाई ने एक परिवार के घर में घूसकर पहले तो जमकर विवाद किया और फिर घर की महिला-पुरूषों को बाहर निकालकर सरेराह लाठी डंडे से बुरी तरह पीट दिया।
एसएसपी बीएन मीणा ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर अपराध दर्ज किया गया है। मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पाटन टीआई शिवानंद तिवारी ने बताया कि थाने का निगरानी गुंडा बदमाश ग्राम रुही निवासी सुरेश सिंगौर गांव के लोखू राम के भाई सतीश सिंगौर के साथ विवाद कर गाली गलौज कर रहा था। इस पर लोखूराम वहां पहुंचा और दोनों को समझाने की कोशिश की। यह बात निगरानी बदमाश सुरेश को इतनी नागवार गुजरी की वह बिना कुछ बोले उस पर डंडा बरसाने लगा।
लोखूराम वहां से भागकर अपने घर में घुसा तो सुरेश सिंगौर अपने साथियों के साथ उसके घर में घुस गया। उन्होंने उसे घर से निकालकर लाठी डंडा, लात-घूंसों से इतना मारा कि वह बुरी तरह घायल हो गया। परिवार की महिलाएं लोखू को बचाने पहुंची तो आरोपियों ने उनके साथ भी बदसलूखी करते हुए उनसे मारपीट की। पुलिस ने लोखू राम की शिकायत पर आरोपी सुरेश सिंगौर के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 147, 456 के तहत जुर्म दर्ज किया है। वहीं सुरेश की शिकायत पर लोखू के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत जुर्म दर्ज किया है।