Chhattisgarh Weather Alert: छत्तीसगढ़ के इन 7 जिलों में आंधी का अलर्ट.... इन जिलों में चलेंगी तेज हवाएं.... यहां होगी बारिश.... अंधड चलने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना.... देखें कहां कैसा रहेगा मौसम.....
Chhattisgarh Weather Alert Chance rain lightning thundershower occur




Chhattisgarh Weather Alert
रायपुर। कबीरधाम, बेमेतरा, मुंगेली, बिलासपुर, कांकेर, कोण्डागांव, गरियाबंद तथा इससे लगे जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड चलने और आकाशीय बिजली गिरने की सम्भावना है। प्रदेश के उत्तर में पूर्वी और दक्षिण में दक्षिणी हवा का संगम स्थल मध्य छत्तीसगढ़ बना हुआ है। इसके कारण दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। (Chance of rain and lightning) (Chhattisgarh Weather Alert)
प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। परन्तु उत्तर छग में अधिकतम तापमान गिरावट होने की सम्भावना है, परन्तु कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने की सम्भावना है। (Light rain or thundershower likely to occur) (Kabirdham, Bemetara, Mungeli, Bilaspur, Kanker, Kondagaon, Gariaband)