सीमेंट संयंत्र में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों का ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार.......अपने आप को श्री रायपुर सीमेंट का कर्मचारी बताकर विश्वास जितने के लिए आईडी कार्ड दिखा कर बेरोजगार युवाओं को बनता था अपना शिकार....किया लाखों की ठगी...जाने पूरा मामला




Arrested the accused who cheated lakhs in the name of setting up a job in a cement plant....... by pretending to be an employee of Shri Raipur Cement, to win trust, unemployed youth used to become their victim by showing ID cards. Have cheated of lakhs... know the whole matter
बलौदाबाजार-सीमेंट संयंत्र में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी चेतन श्रीवास(36) पिता गोपाल प्रसाद श्रीवास निवासी ग्राम वटगन को सिटीकोतवाली पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर धारा 420 के तहत रिमाण्ड पेश कर जेल भेजा है। आरोपी खुद को श्री रायपुर सीमेंट का कर्मचारी बताते हुए विश्वास जितने के लिए श्री सीमेंट संयंत्र का आईडी कार्ड भी दिखता था,जबकि पुलिस आरोपी को सीमेंट संयंत्र का ठेकेदार बता रही है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बीते दो तीन वर्षों से इसी तरह का काम कर रहा है व नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगार युवाओं से लाखों का डिमांड करता था । लोगों का विश्वास जितने के लिए अपने आप को श्री सीमेंट का एंप्लॉय बताकर, अन्य लोगो का नियुक्ति पत्र दिखाता था व बेरोजगार युवाओं व उनके घर वालों को अपना शिकार बनता था।
यह है पूरा मामला
पूरा मामला इस प्रकार है कि 07 अप्रैल को प्रार्थी मोहनलाल भारद्वाज ने थाना आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि उसके पुत्र के नौकरी खोजने के दौरान गांव के संतोष वर्मा के माध्यम से चेतन लाल श्रीवास के संपर्क में आया और चेतन लाल श्रीवास अपने आप को श्री सीमेंट कंपनी खपराडीह में कर्मचारी होना बताकर कंपनी में फेज 3 का काम चल रहा है जिसमें तुम्हारे लडके को सेफ्टी सुपरवाईजर की नौकरी लगा दूंगा कहकर प्रलोभन देकर एडवांस में दिनाक 02 मार्च को बलौदाबाजार में 50 हजार रूपये दिया उसके बाद 26 मार्च को फिर 1 लाख रूपये दिया था उसके बाद भी प्रार्थी के लडके का नौकरी नही लगा तथा आरोपी चेतन श्रीवास नौकरी को लेकर टाल मटोल करता रहा जो बाद में फरार हो गया । इसी तरह चेतन श्रीवास ने नौकरी लगाने का झांसा देकर शंभू डहरिया से 1 लाख 50 हजार रूपये, टोपेशलाल देवदास से 50 हजार रूपये, सेहराज बंजारे से 80 हजार रूपये एवं टुकेश्वर पैकरा से 60 हजार रूपये लिया था पर किसी को भी नौकरी नही दिलाया । चेतन श्रीवास द्वारा प्रार्थी एवं अन्य को नौकरी लगाने का झांसा देकर कुल 4 लाख 90 हजार रूपये का ठगी कर फरार हो गया था जिसके रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया व विवेचना के दौरान आरोपी का पता चलने पर आरोपी चेतन श्रीवास को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्डा पेश कर जेल भेजा गया है ।