CG प्रमोशन ब्रेकिंग DSP से ASP बने: पुलिस विभाग के अधिकारियों को मिली पदोन्नति,PHQ ने जारी किया आदेश..देखे आदेश




डेस्क :- राज्य सरकार के गृह विभाग ने दो डीएसपी को पदोन्नत कर एएसपी बना दिया है. पदोन्नति का यह आदेश 17 जून को गृह विभाग के अवर सचिव मनोज श्रीवास्तव के हस्ताक्षर से जारी हुआ है. उपरोक्त अधिकारियों की पदस्थापना आदेश पृथक से जारी किया जाएगा.
दोनों डीएसपी को विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक के बाद छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल प्रथम वाहिनी में पदस्थ सबा अंजुम व 7वीं बटालियन भिलाई में पदस्थ विजय कुजुर को एएसपी के पद पर पदोन्नत किया गया है.
देखे आदेश