Same Sex Marriage: Gay गवर्नर ने अपने मेल पार्टनर से की शादी.... दो बच्चों के बावजूद दिसंबर में की थी सगाई.... बयान जारी कर कहा, कोरोना महामारी से सीखा बड़ा सबक......

Same Sex Marriage: Gay गवर्नर ने अपने मेल पार्टनर से की शादी.... दो बच्चों के बावजूद दिसंबर में की थी सगाई.... बयान जारी कर कहा, कोरोना महामारी से सीखा बड़ा सबक......


 


डेस्क। जेरेड पोलिस अमेरिका के पहले ऐसे गवर्नर भी बन गए हैं जिन्होंने पद पर रहते हुए अपने ही लिंग के व्यक्ति के साथ शादी की है। अमेरिका के कोलोराडो प्रांत के गवर्नर जेरेड पोलिस ने अपने मेल पार्टनर के साथ शादी की है। जेरेड ने लेखक और एनिमल वेलफेयर एडवोकेट मार्लन रीस के साथ शादी की है। जेरेड पोलिस 2018 में खुले तौर पर समलैंगिक होने के बावजूद कोलोराडो के गवर्नर चुने गए थे। कोलोराडो गवर्नर ऑफिस ने बताया है कि दोनों की शादी एक यहूदी समारोह में हुई थी।

 

 

जेरेड पोलिस के दो बच्चे भी हैं। जिसमें एक 7 साल का लड़का और एक 9 साल की लड़की शामिल है। बोल्डर सिटी में आयोजित इस शादी में जेरेड और रीस के रिश्तेदार और करीबी दोस्त शामिल हुए। ये दोनों पिछले 18 साल से एकसाथ थे।  शादी के बाद इस जोड़े ने बयान जारी कर कहा कि पिछले अठारह महीनों में हमने जो सबसे बड़ा सबक सीखा है, वह यह है कि जीवन जैसा कि हम जानते हैं कि यह एक पल में बदल सकता है। 

 

 

पोलिस इससे पहले अमेरिका के प्रतिनिधि सभा के लिए चुने गए पहले सेम सेक्स पैरेंट बनकर इतिहास रच चुके हैं। रीस ने कहा कि हमने कभी नहीं सोचा था कि शादी जैसी चीज भी हमारे लिए होगी। डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता और गवर्नर जेरेड पोलिस और लेखक मार्लन रीस ने पिछले साल दिसंबर में इंगेजमेंट की थी। रीस के कोरोना संक्रमित होने के कारण रीस को काफी समय तक अस्पताल में एडमिट होना पड़ा था। जब रीस को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया तब गवर्नर पोलिस संक्रमित हो गए थे। इस कारण इन दोनों की शादी में काफी समय लगा।