गोरखपुर यूपी: गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों पर हमले का आरोपी मुर्तजा अब्बासी से एटीएस लगातार पूछताछ कर रही है.

Gorakhpur UP: ATS is continuously interrogating Murtaza Abbasi, accused..

गोरखपुर यूपी: गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों पर हमले का आरोपी मुर्तजा अब्बासी से एटीएस लगातार पूछताछ कर रही है.
गोरखपुर यूपी: गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों पर हमले का आरोपी मुर्तजा अब्बासी से एटीएस लगातार पूछताछ कर रही है.

NBL, 06/04/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. Gorakhpur UP: ATS is continuously interrogating Murtaza Abbasi, accused of attacking the security personnel engaged in the security of Gorakhnath temple.

गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों पर हमले का आरोपी मुर्तजा अब्बासी से एटीएस लगातार पूछताछ कर रही है. इस दौरान एटीएस को कई अहम सुराग मिले हैं. आज सुबह एटीएस की टीम मुर्तजा को लेकर लखनऊ रवाना हो गई है. यहां अन्य राज्यों की इंटेलिजेंस एजेंसी भी उससे पूछताछ करेंगी.  

अमेरिकी इमाम अनवर अल हालाकी को मानता था गुरु

जांच टीम को मुर्तजा के लैपटॉप में सीरिया और आईएसआईएस से संबंधित कई वीडियो भी मिले हैं. ये सभी लैपटॉप में डाउनलोड थे. रात भर की पूछताछ में जांच टीम को मुर्तुजा अब्बासी के गुरु का नाम भी पता चल गया है. जांच एजेंसी का दावा है कि मुर्तजा अब्बासी यमन अमेरिकी इमाम अनवर अल हालाकी को अपना गुरु मानता है. 
गुजरात एटीएस करेगी पूछताछ: 

मुर्तजा से पूछताछ करने के लिए गुजरात एटीएस टीम भी लखनऊ पहुंच रही है. दरअसल अब्बासी के पास से जो दस्तावेज मिले हैं उस में जामनगर का कोई कनेक्शन सामने आया है. पुलिस इसी जानकारी को और गुजरात कनेक्शन को लेकर पूछताज के लिए यूपी आ रही है. यूपी एटीएस को अहमद मुर्तजा अब्बासी के पास से कई बैंक के एटीएम भी मिले हैं जिनके ट्रांजेक्शन को यूपी एटीएस खंगाल रही है. अब तक की पूछताछ में यह साफ हो चुका है क्या मुर्तजा अब्बासी बेहद खतरनाक मंसूबों के साथ गोरखनाथ मंदिर के गेट पर पहुंचा था. एटीएस को आशंका है कि वह अचानक गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर धारदार हथियार से हमला कर उनके हथियार छीनने की प्लानिंग में था. इसीलिए उसने हाथ में एक धारदार हथियार के साथ दो हथियार बैग में छिपा रखे थे जिनको यूपी एटीएस ने बरामद किया है.

राइफल छीनने की थी प्लानिंग: 

पूछताछ में पता चला है मुर्तजा अब्बासी की प्लानिंग थी कि पीएसी के जवान अनिल पासवान को घायल करने के बाद उसकी एसएलआर राइफल छीन ली जाए. यही वजह थी अनिल पासवान को घायल होने के बाद उसके राइफल उठाने गए दूसरे सिपाही पर भी मुर्तजा अब्बासी ने पीछे से हमला बोल दिया और घायल कर दिया था. अब्बासी के बैग से उर्दू भाषा में लिखी किताब भी बरामद हुई है.
बैग में उर्दू की किताब, लैपटॉप में इस्लाम का आतंक का ककहरा सीखने वाले तमाम वीडियो और हाथ में धारदार हथियार से लेकर पहुंचा मुर्तजा बाकी गेट के अंदर ही धार्मिक नारे लगा रहा था. आशंका जताई जा रही है कि अहमद मुर्तजा अब्बासी फिदाईन हो चुका था.

गजवतुल उल हिंद के कनेक्शन की भी जांच: 

यूपी एटीएस की टीम अहमद मुर्तजा अब्बासी के नेपाल कनेक्शन के साथ-साथ गजवतुल उल हिंद के कनेक्शन पर भी काम कर रही है. वजह साफ है कि बीते साल लखनऊ में पकड़े गए मिन्हाज भी अहमद मुर्तुजा अब्बासी की तरह अकेले ही फिदायीन हमले की तैयारी कर रहा था. उसका हैंडलर पाकिस्तान में बैठकर उसे हमले का सीख दे रहा रहा था. यूपी एटीएस को आशंका है कि कहीं मीनहाज और मुर्तजा अब्बासी का एक ही हैंडलर तो नहीं या फिर दोनों एक ही मॉड्यूल के लिए तो नहीं काम कर रहे थे. फ़िलहाल यूपी एटीएस की टीम हर पहलू की जांच करने में जुटी है।