CG- 2 महिला नक्सली ढेर BREAKING: पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़.... महिला नक्सली कमांडर सहित दो नक्सली ढेर.... हथियार समेत विस्फोटक भी बरामद.....
Incident of encounter between Maoists and security forces in the forest




...
दंतेवाड़ा। जिला दन्तेवाड़ा-सुकमा के सीमावर्ती क्षेत्र अंतर्गत थाना कटेकल्याण के गोरली-मुथेली जंगल में माओवादियों एवं सुरक्षा बल के मध्य मुठभेड़ की घटना हुई। जिला दन्तेवाड़ा-सुकमा के सीमावर्ती क्षेत्र अंतर्गत थाना कटेकल्याण के ग्राम जियाकोरथा, गोरली, मुथेली एवं दानीकोरथा क्षेत्र के जंगलों में सीपीआई माओवादियों के पेदारास एलओएस तथा कटेकल्याण एरिया कमेटी के माओवादी कैडरों की उपस्थिति के संबंध में प्राप्त आसूचना पर आज दिनांक 15.03.2022 के प्रातः दन्तेवाड़ा डीआरजी, सुकमा डीआरजी, सीआरपीएफ 230वीं वाहिनी एवं छसबल की संयुक्त टीमों द्वारा सर्चिंग अभियान प्रारंभ किया गया।
आज दिनांक 15.03.2022 के लगभग 11ः30 बजे ग्राम गोरली एवं मुथेली के मध्य जंगल में माओवादियों एवं सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के पश्चात् सुरक्षा बल द्वारा घटनास्थल की सर्चिंग करने पर 02 महिला नक्सलियों के शव बरामद किये गये। उपरोक्त मृतक महिला नक्सलियों की प्रारंभिक पहचान रिपोर्ट के अनुसार एक महिला नक्सली को पेदारास एलओएस कमाण्डर मंजुला पुनेम एवं दूसरी महिला नक्सली को डीव्हीसी सुरक्षा दल की सदस्य मुचाकी गंगी के रूप में पहचान की गई।
घटनास्थल से 12 बोर की 02 रायफलें, 01 देशी हथियार, विस्फोटक एवं नक्सलियों की कैम्पिंग सामग्री भी बरामद किये गये। मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के घायल होने की संभावना को देखते हुये सुरक्षा बलों द्वारा आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग जारी है।