महंगाई का एक और झटका: फेस्टिव सीजन में महंगा हुआ हवाई सफर.... सरकार ने घरेलू उड़ानों पर बढ़ाया किराया.... जानें फ्लाइट टिकट के लिए अब कितने करने पड़ेंगे खर्च?.....

महंगाई का एक और झटका: फेस्टिव सीजन में महंगा हुआ हवाई सफर.... सरकार ने घरेलू उड़ानों पर बढ़ाया किराया.... जानें फ्लाइट टिकट के लिए अब कितने करने पड़ेंगे खर्च?.....



 

डेस्क। फ्लाइट टिकटों की कीमत में बड़ी बढ़ोतरी हो गई है। अगर आप दिवाली-छठ में घर जाने की तैयारी कर रहे हैं और प्लान कर रहे हैं कि अब फ्लाइट टिकटों की बुकिंग कर लें तो आपको बड़ा झटका लगने वाला है। फेस्टिव सीजन में आपको विमान में सफर करने के लिए अधिक जेब ढ़ीली करनी होगी। सरकार को डोमेस्टिक एयर फेयर पर कैप बढ़ा जाने के बाद किराए में बढ़ोतरी की गई है। एवियेशन मिनिस्ट्री ने डोमेस्टिक रूट के लिए मिनिमम और मैक्सिमम एयर फेयर की सीमा को बढ़ा दिया है। 

 

 

एयर फेयर लिमिट बढ़ा जाने के चलत किराए में बढ़ोतरी की गई है। सरकार ने घरलू सफर के लिए एयर फेयर लिमिट में 9.83 फीसदी से 12.82 फीसदी तक बढ़ा दिया है। जिसके चलते एयर टिकट महंगा हो जाएगा। दरअसल एयर कैप बढ़ने का सीधा असर किराए पर पड़ता है। एयर फेयर के लोअर लिमिट का लाभ एयरलाइंस को मिलता है तो अपर लिमिट का लाभ यात्रियों को। सरकार इसी को ध्यान में रखकर ही इस तय करती है। अब सरकार ने इसमें बदलाव कर दिया है। 

 

 

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के आदेश के मुताबिक 40 मिनट की अवधि के उड़ानों की एयर फेयर मिनिमम लिमिट में 11.53 फीसदी इजाफा किया गया है। अब ये लिमिट 2,600 रुपए से बढ़ाकर 2,900 रुपए हो गई है। 40 मिनट से कम की उड़ानों के लिए एयर फेयर मैक्सिमम लिमिट को 12.82 फीसदी बढ़ाकर 8,800 रुपए कर दिया गया। इसी तरह, 40-60 मिनट के बीच की अवधि वाली उड़ानों की मिनिमम लिमिट अब 3,300 रुपए के बजाय 3,700 रुपए की गई है।

 


इन उड़ानों की मैक्सिमम लिमिट 12.24 फीसदी बढ़कर 11,000 रुपए हो गई है। वहीं, 60-90 मिनट की अवधि वाली उड़ानों की मिनिमम लिमिट 12.5 फीसदी ग्रोथ के साथ 4,500 रुपए है। इन उड़ानों की मैक्सिमम लिमिट 12.82 फीसदी बढ़ाकर 13,200 रुपए कर दी गई है। मंत्रालय के आदेश के अनुसार अब, 90-120, 120-150, 150-180 और 180-210 मिनट की अवधि की घरेलू उड़ानों में क्रमशः 5300 रुपए, 6700 रुपए, 8300 रुपए और 9800 रुपए की मिनिमम एयर फेयर लिमिट है।