CG VIDEO ब्रेकिंग: साले ने जीजा पर किया जानलेवा हमला.... बीच सड़क पर सबके सामने पीटता रहा.... दिन दहाड़े लाठी से पीट-पीटकर किया अधमरा.... फिर जो हुआ..... देखें VIDEO.....




रायपुर 9 जुलाई 2021। राजधानी रायपुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो उरला इलाके का बताया जा रहा है। एक युवक दूसरे शख्स को डंडे से पीट रहा है। दिन दहाड़े एक शख्स को अधमरा किया गया। यूवक उसे तब तक मारता है जब तक वो अधमरा होकर सड़क पर गिर नहीं जाता। बेसुध होने पर हमलावर युवक का साथी उसे रोकता दिखाई दे रहा है।
अधमरा हो चुका युवक जीजा और इस पर जानलेवा हमला करने वाला युवक इसका साला है। पुलिस ने अब इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। वीडियो रायपुर के उरला इलाके के राजेंद्र नगर मोहल्ले का था। धर्मेन्द्र वर्मा एक फैक्ट्री में पेशे से फिटर का काम करता है। फिलहाल इस घटना में बुरी तरह से जख्मी होने की वजह से रायपुर के DKS अस्पताल के डॉक्टर्स की निगरानी में इसका इलाज चल रहा है।
धमेंद्र ने बताया कि मैं ग्राम पुराजीत थाना बेना जिला नालन्दा बिहार का रहने वाला हूं सन 2007 से रायपुर मे रहता हूं। मेरा साला पिन्टू वर्मा राजेन्द्र नगर उरला मे ही रहता है। पिन्टू अंडे का ठेला लगाकर गुजारा चलाता है। मई के महीने में मेरा मेरी पत्नी के साथ विवाद हुआ था। तब पिंटू हमारे घर आया, मेरे साथ झगड़ा करने के बाद लौट गया।
उस दिन हमारे बीच मारपीट हुई थी। तब से ही पिंटू के मन में मेरी खिलाफ नफरत है। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने इस मामले का वीडियो हाथ लगते ही इसे अपने ट्विटर पर शेयर कर दिया। इस पोस्ट के जरिए सियासी तंज कसते हुए राजेश मूणत ने लिखा- कांग्रेस राज में कहां है पुलिस का खौफ। दिनदहाड़े लठबाजी और दहशत का माहौल आम हुआ। शांति का प्रतीक छत्तीसगढ़ प्रदेश अशांति और भेयावह माहौल का पर्याय बन रहा है।