बैंक JOB अलर्ट: IDBI बैंक में एग्जीक्यूटिव पद पर बंपर नौकरियां.... 920 पदों पर निकली भर्तियां.... ग्रेजुएट युवा कर सकते हैं आवेदन.... इस तारीख तक करें आवेदन.... देखें डिटेल.....




डेस्क। बैंकिंग सेक्टर में जॉब सर्च कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। आईडीबीआई बैंक ने एग्जीक्यूटिव की बंपर भर्ती निकाली है। आईडीबीआई बैंक एग्जीक्यूटिव भर्ती 2021 के तहत कुल 920 वैकेंसी है। इसके लिए आवेदन आईडीबीआई बैंक की वेबसाइट https://www.idbibank.in/ पर जाकर ऑनलाइन करना है। एग्जीक्यूटिव भर्ती 2021 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2021 है। इसके लिए न्यूनम योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विवि से न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन मांगी गई है। जबकि न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
एग्जीक्यूटिव पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आईडीबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.idbibank.in पर जाना होगा। करियर के ऑप्शन पर क्लिक करके इस भर्ती का एडवर्टाइजमेंट डाउनलोड कर सकते हैं। यहां उन्हें एप्लीकेशन फॉर्म भरने का लिंक भी मिल जाएगा। उसके बाद ऑनलाइन फॉर्म लिंक क्लिक करें।
मुख्य पृष्ठ पर IDBI Bank Executive Exam Online Form लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपको आपना आवेदन फॉर्म भरना होगा। आईडीबीआई बैंक कार्यकारी जॉब आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा। आवेदन पत्र जमा करने के बाद उम्मीदवार उसकी एक प्रिंट कॉपी अपने पास जरूरी रख लें।
चयन प्रक्रिया
आईडीबीआई Executive Jobs 2021 के लिए उम्मीदवारों के चयन चार चरणों वाली प्रक्रिया के तहत मेरिट के आधार पर होगा। इन चरणों में लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन शामिल है। उम्मीदवार आईडीबीआई बैंक कार्यकारी चयन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी के लिए IDBI Bank Official Notification का गंभीरता से अध्ययन जरूर करें।
योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष संस्थान से किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की डिग्री होल्डर उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के ग्रेजुएशन में 55% अंक होना अनिवार्य हैं। एससी, एसटी और दिव्यांगों के ग्रेजुएशन में न्यूनतम अंक 50% होने चाहिए।
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 20 से 25 साल होनी चाहिए। जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि एससी और एसटी के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए है। आवेदन शुल्क ऑनलाइन या ई-चालान के जरिए जमा की जा सकती है।
Importants Dates :
एग्जीक्यूटिव पद के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 4 अगस्त 2021
एग्जीक्यूटिव पद के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 18 अगस्त 2021
कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट की प्रस्तावित तिथि : 5 सितंबर 2021