प्रसिद्ध गजल गायक मोहम्मद वकील को किया सम्मानित

प्रसिद्ध गजल गायक मोहम्मद वकील को किया सम्मानित
प्रसिद्ध गजल गायक मोहम्मद वकील को किया सम्मानित

बर्मिंघम। प्रसिद्ध गजल गायक मोहम्मद वकील को ब्रिटेन के बर्मिंघम में भारतीय दूतावास में सम्मानित किया गया।  मोहम्मद वकील संगीत की दुनिया का जाना-पहचाना नाम है। 8 जून को बर्मिंघम में भारतीय दूतावास में महावाणिज्यदूत डॉ. शशांक विक्रम ने उन्हें सम्मान प्रदान किया। वकील 25 से अधिक वर्षों से संगीत उद्योग का हिस्सा हैं और उन्होंने कई देशों में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है।  गौरतलब है कि वकील सा रे गा मा मेगा फाइनल के विजेता हैं और फिल्म वीर जारा में प्लेबैक के लिए अपनी आवाज भी दे चुके हैं।  भारतीय दूतावास में बोलते हुए, वकील ने भारत से होने पर गर्व व्यक्त किया, जहां उन्हें अपार प्यार और सम्मान मिला है।  इस कार्यक्रम के दौरान वकील ने "देशभक्ति गीत", अपनी खुद की रकचित कुछ ग़ज़लें, केसरिया बालम, अपनी वीर ज़ारा कव्वाली और कुछ प्रसिद्ध धुनों के प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।