बहादुर लेडी इंस्पेक्टर को सलाम: 'लेडी सिंघम' ने कब्रिस्तान में बेहोश पड़े युवक को मौत के मुंह से बचाया…..कंधे पर रख पहुंचाया अस्पताल…..देखिए विडियो में लेडी सिंघम का कमाल…..




चेन्नई (तमिलनाडु). आए दिन देश में खाकी वर्दी को दागदार करने वाले खबरें सामने आती रहती हैं। जिससे पुलिस महकमा के बनाम के साथ उनकी कार्यशैली पर भी सवाल खड़े होते हैं। लेकिन भारी बारिश के बीच चेन्नई में एक महिला इंस्पेक्टर ( female police inspector) ने ऐसी शानदार ड्यूटी निभाई की हर कोई उनको सैल्यूट कर रहा है। सोशल मीडिया पर उनकी बहादुरी और दिल को छू लेने वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। उन्होंने पेड़ के नीचे दबे एक युवक वहां से निकाला, बल्कि उसे अपने कंधे पर रखकर हॉस्पिटल तक पहुंचाया।
वीडियो में पुलिस निरीक्षक बेहोश पड़े शख्स अपने कंधों पर उठाकर ले जाती हुई दिख रही हैं। इसके बाद महिला अधिकारी उस शख्स को एक ऑटो में लिटा देती है, जिसे उनके साथ चल रहे लोग अस्पताल ले गए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होते ही पुलिस इंस्पेक्टर राजेश्वरी के इस निस्वार्थ कार्य की हर तरफ प्रशंसा हो रही है। रिपोर्टों में कहा गया है कि 28 वर्षीय व्यक्ति एक कब्रिस्तान में बेहोश पाया गया था।
गुरुवार को तमिलनाडु के कई क्षेत्रों में भारी बारिश हुई थी, जिससे चेन्नई के कई इलाकों में बाढ़ आ गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीपी छत्रम इलाके में भारी बारिश के चलते कई पेड़ उखड़ गए थे। इसी दौरान इन पेड़ों की चपेट में क्रबिस्तान में मौजूद ये शख्स आ गया। पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस इंस्पेक्टर राजेश्वरी पर पहुंची और पेड़ के नीचे दबे शख्स को लोगों की मदद से निकाला। इसके बाद राजेश्वरी ने नंगे पांव उस शख्स को अपने कंधों पर उठाया और ऑटो में रखकर अस्पताल पहुंचाया।
युवक उदयकुमार कब्रिस्तान में कार्यरत था। वह पिछली रात भारी बारिश को देखते हुए किलपौक कब्रिस्तान में सो गया। अचानक तेज हवा के कारण एक बड़ा पेड़ उखड़ गया और उदयकुमार उसके नीचे फंस गया। एक युवक के पेड़ के नीचे फंसने और बेहोश होने की सूचना मिलते ही महिला निरीक्षक राजेश्वरी दमकल कर्मियों के साथ मौके पर पहुंची। पेड़ को हटाकर युवक की जान बचाई
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई और आसपास के इलाकों में धीमा पड़ने के बाद बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया है और इसके साथ ही बुधवार को इलाके में स्पष्ट कम दबाव का क्षेत्र जोर पकड़ गया है। यह जानकारी मौसम विभाग ने दी। मौसम विभाग ने बताया कि इस कम दबाव के क्षेत्र के 11 नवंबर की शाम को तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तट से गुजरने की संभावना है। इस मौसम रुझान की वजह से अगले तीन से चार दिनों तक तमिलनाडु के बड़े हिस्से में बारिश होने की उम्मीद की जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक कुछ खास इलाकों में मूसलाधार बारिश हो सकती है जबकि अधिकतर स्थानों पर गरज के साथ मध्य दर्जे की बारिश की संभावना है। इस बीच 20 जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है तो वहीं भारी बरसात की वजह से आठ उड़ानें भी रद्द कर दी गई हैं।