CG VIDEO सुसाइड करने कोर्ट की छत पर चढ़ी महिला: कहा कूद कर दे दूंगी जान, पारिवारिक परेशानियों से तंग आ गई हूं, जीना नहीं चाहती….फिर जो हुआ….मचा हड़कंप….देखे विडियो…..

CG VIDEO सुसाइड करने कोर्ट की छत पर चढ़ी महिला: कहा कूद कर दे दूंगी जान, पारिवारिक परेशानियों से तंग आ गई हूं, जीना नहीं चाहती….फिर जो हुआ….मचा हड़कंप….देखे विडियो…..

कोरबा 27 अक्टूबर 2021- कोरबा के जिला एवं सत्र न्यायालय में आज दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कोर्ट के पहले मंजिल की छप पर एक महिला चढ़ गयी और कूदकर जान देने की धमकी देने लगी। घटना की जानकारी मिलते ही रामपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और महिला को समझाने में पुलिस के पसीने छूट गए । बताया जा रहा है कि डींगापुर में रहने वाली सुक्रिता बाई आज दोपहर एकाएक जिला एवं सत्र न्यायाल पहुंची और सीधे कोर्ट की पहली मंजिल के छत पर पहुंच गयी।लोग कुछ समझ पाते इतने में महिला ने छत के किनारे पर चढ़कर नीचे कूदने की धमकी देने लगी। कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों ने जब इस घटना को देखा तो हक्के-बक्के रह गये। पहली बार तो ऐसा लगा कि कोर्ट के किसी फैसले से क्षुब्द्ध होकर महिला आत्महत्या की धमकी दे रही है। आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, एक महिला शाम करीब 3.30 बजे जिला कोर्ट की छत पर चढ़ गई और वहां से कूदने का प्रयास करने लगी। इस बीच किसी की नजर पड़ी तो उसे रोकने का प्रयास शुरू हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिसकर्मी काफी देर तक उसे समझाते रहे। उसकी शिकायत भी लिखने की बात कही और उससे पूछताछ कर भरोसा दिलाते रहे। तभी महिला छत की दीवार पर खड़ी हो गई और चिल्लाई की जीना नहीं चाहती है।

इस बीच महिला को बातों में उलझा देख दो पुलिसकर्मी छत पर पहुंचे और उसको पीछे की ओर खींच लिया। महिला को सकुशल बचाकर पुलिस उसे थाने ले गई। जहां फिलहाल उससे महिला पुलिसकर्मी पूछताछ कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि महिला सुकृता बाई PWD कॉलोनी रामपुर के समीप झोपड़पट्टी की रहने वाली है। उसका कहना है कि वह पारिवारिक परेशानी झेलते झेलते तंग आ गई है। इसलिए उसने खुदकुशी करने का प्रयास किया।