दो बदमाशों ने राहगीर युवक से झपटा मोबइल, आखिर चढ़े पुलिस के हत्थे

दो बदमाशों ने राहगीर युवक से झपटा मोबइल, आखिर चढ़े पुलिस के हत्थे

(नया भारत लाइव) भीलवाड़ा। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों आचार्य चाणक्य लॉ कॉलेज रोड पर बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने राहगीर युवक से मोबइल लूट लिया था, घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए थे, इस घटना को लेकर युवक ने प्रतापनगर थाने में मामला दर्ज करवाया था, शनिवार को प्रतापनगर थाना पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए 2 बदमाशों को बापर्दा गिरफ़्तार किया है, प्रतापनगर थानाधिकारी राजेन्द्र गोदारा ने बताया कि, पटेलनगर निवासी दीपक व्यास ने पिछले दिनों 22 जनवरी को थाना प्रतापनगर में पेश होकर एक रिपोर्ट दी थी, जिसमें बताया कि वह थाना क्षेत्र के अंतर्गत आचार्य चाणक्य लॉ कॉलेज रोड से मोबाइल पर बात करते हुए पैदल घर जा रहा था, उस दौरान बाइक पर तेज गति से दो व्यक्ति आये और उसका फोन झपट कर फरार हो गए, घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी आदर्श सिधू, एएसपी सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेयी (आइपीएस) के निकट सुपरविजन व सीओ सिटी हंसराज बैरवा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था, टीम के सदस्यों ने घटना में लिप्त दो आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार कर रेडमी 9 प्राइम मोबाइल बरामद किया है।

यह आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

दुष्यंत उर्फ जानू (23) पिता दयाचन्द भाम्भी निवासी घोसी मौहल्ला लेबर कॉलोनी थाना प्रतापनगर भीलवाडा व  दीपक उर्फ भैययू (23) पिता कन्हैयालाल भाम्भी निवासी लेबर कॉलोनी थाना प्रतापनगर भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया गया।