लैंडिंग के दौरान फिसला प्लेन VIDEO: विमान रनवे से उतरकर क्षतिग्रस्त.... रनवे पर फिसला विमान और लगी आग.... भयानक वीडियो वायरल.... इंजन फेल होने के कारण हुआ हादसा.... देखें VIDEO......
Plane Crash Plane skidded on runway and caught fire The accident happened due to engine failure लैंडिंग के दौरान फिसला प्लेन रनवे पर फिसला विमान और लगी आग




...
Plane Crash: चेन्नई से कानपुर आ रहा भारतीय तटरक्षक का छोटा विमान लैंडिंग के समय ब्रेक लगाने के दौरान विमान असंतुलित हुआ और हवाई पट्टी से उतरकर कुछ दूर पर लगी जालियों से टकरा गया। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। इंडियन कोस्टगार्ड का विमान चकेरी एयरपोर्ट के रनवे पर लैंड कर रहा था। तभी उसका एक इंजन फेल हो गया था। दूसरे इंजन से विमान उतारने की कोशिश की गई। जब रनवे पर जहाज आया तो जो इंजन फेल था, उस तरफ विमान घूम गया और रनवे से फिसल कर रनवे के बाहर आ गया।
गनीमत रही कि इससे किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। विमान एक संरचना से टकरा गया। एयरक्राफ्ट लैंडिंग के समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दरअसल, लैंडिंग के समय विमान के बायें इंजन ने काम करना बंद कर दिया था। पायलटों ने जैसे ही विमान को रनवे पर उतारा। वह दाईं ओर चला गया। एयरपोर्ट पर हो रहे निर्माण कार्यों से टकरा गया। एचएएल एयरपोर्ट पर इस विमान के दुर्घटनाग्रस्त होते ही अफरातफरी मच गई। इंजन फेल होने के कारण लैंडिंग के समय तेज गति से चल रहा विमान अचानक दाईं तरफ मुड़ गया।
इस दुर्घटना में विमान क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। नेवी का यह विमान चेन्नई से कानपुर चकेरी आ रहा था। यह विमान तटरक्षक बल का डोर्नियर 228 विमान बताया जा रहा है।