बच्चों के लिए नई गाइडलाइन: 5 साल और उससे कम उम्र के बच्चों के लिए मास्क जरूरी नहीं.... स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइन.... बच्चे कोरोना संक्रमित हों भी तो स्टेरॉयड का प्रयोग कम से कम करें.....

बच्चों के लिए नई गाइडलाइन: 5 साल और उससे कम उम्र के बच्चों के लिए मास्क जरूरी नहीं.... स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइन.... बच्चे कोरोना संक्रमित हों भी तो स्टेरॉयड का प्रयोग कम से कम करें.....

...

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की तीसरी लहर में बच्चों में संक्रमण अधिक होने को देखते हुए सरकार ने उनके उपचार और दवाओं को लेकर नये गाइडलाइन जारी किये हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने 'बच्चों और किशोरों (18 वर्ष से कम) में कोविड-19 के प्रबंधन के लिए संशोधित व्यापक दिशा-निर्देश में कहा है कि पांच साल और उससे कम उम्र के बच्चों के लिए मास्क की सिफारिश नहीं की जाती है। इसमें कहा गया है कि माता-पिता की सीधी देखरेख में छह-11 के बच्चे सुरक्षित और उचित तरीके से मास्क का उपयोग कर सकते हैं।' सरकार ने बच्चों के लिए नई कोरोना गाइडलाइन जारी की है। 

इसमें 5 साल तक, 6 से 11 साल और 12 से 18 साल के किशोरों के लिए अलग-अलग सुझाव हैं। 18 साल से कम उम्र के बच्चों के संक्रमित होने पर एंटीवायरल या मोनोक्लोनल एंटीबॉडी का इस्तेमाल नहीं करने का सुझाव दिया गया है। भले ही संक्रमण की गंभीरता कैसी भी हो। अगर उन्हें स्टेरायड दिया जाता है तो इसे क्लिनिकल इम्प्रूवमेंट के आधार पर 10 से 14 दिनों में कम करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा कि 5 साल और इससे कम उम्र के बच्चों के लिए मास्क की सिफारिश नहीं की जाती है। 6 से 11 साल के बच्चे माता-पिता की देखरेख में मास्क पहन सकते हैं। मंत्रालय ने कहा है कि 12 साल और उससे ज्यादा उम्र के किशोरों को वयस्कों की तरह ही मास्क पहनना चाहिए।