निर्माणाधीन नेशनल हाइवे की सड़क धंसने से फंस गया ट्रक, 6 घंटे लगा जाम

निर्माणाधीन नेशनल हाइवे की सड़क धंसने से फंस गया ट्रक, 6 घंटे लगा जाम

 

ठेका कंपनी की लापरवाही से अंबिकापुर-बिलासपुर एनएच पर आए दिन लग रहे जाम से लोग परेशान, एनएच से जाम हटाने पुलिस को घंटों करनी पड़ी मशक्कत

 

लखनपुर//✍️सितेश सिरदार

अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे-130 का निर्माण कार्य जारी है। इसी बीच ठेका कंपनी द्वारा लापरवाहीपूर्वक किए गए काम से शुक्रवार की रात अचानक ग्राम लहपटरा व सिंगीटाना के बीच एनएच का करीब 4-5 फिट हिस्सा धंस गया।

 

इससे वहां से गुजर रहे ट्रक के फंसने से एनएच पर दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। उक्त मार्ग पर करीब 8–10 घंटे जाम लगने से यात्री परेशान रहे। शनिवार की सुबह से ठेका कंपनी ने मार्ग को दुरुस्त किया, इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे आवागमन शुरु हो पाया।

 

 

गौरतलब है कि शुक्रवार की रात करीब 7 बजे लखनपुर क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हुई। ऐसे में NH की ठेका कंपनी की लापरवाही की कलई खुलने लगी। बारिश के बाद ग्राम रजपुरी और लहपटरा के बीच निर्माणाधीन पुलिया के पास कुंवर बस एवं रॉयल बस बड़े-बड़े गड्ढे और डायवर्टेड संकरी सड़क के कारण आपस में सट गईं, इससे लगभग 2 घंटे आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा।

 

रात 8 से 10 बजे तक लखनपुर पुलिस ने जाम को काफी मशक्कत के बाद खुलवाया। इसी बीच शनिवार की सुबह लगभग 6 बजे ग्राम सिंगीटाना स्थित अधूरी पुलिया के ह्यूमन पाइप से पानी का बहाव डाइवर्ट किया गया था। तेज बारिश एवं बहाव के कारण एनएच का 5-6 फिट हिस्सा अचानक धंस गया।

 

*कछुआ चाल में चल रहा नेशनल हाइवे-130 का निर्माण, कांग्रेसियों ने एक घंटे किया चक्काजाम*

 

इसी बीच रायपुर से पटना की ओर जा रहा चना लोड ट्रक उसमें फंस गया। ऐसे में उक्त मार्ग पर 6 घंटे तक आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। इससे यात्री बसें, एंबुलेंस व छोटे-बड़े वाहनों के यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

 

 

सूचना मिलते ही लखनपुर थाना प्रभारी संदीप कौशिक, सहायक उपनिरीक्षक अरुण गुप्ता, प्रधान आरक्षक दलबीर सिंह, आरक्षक देवेंद्र सिंह सहित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ठेका कंपनी से संपर्क कर सड़क को जल्द से जल्द दुरुस्त करने कहा। ठेका कंपनी द्वारा मशीनों से कार्य किया गया, इसके बाद 12 बजे से आवागमन शुरु हुआ।

 

 

नहीं बना कंट्रोल रूम

राष्ट्रीय राजमार्ग के ठेकेदार द्वारा धीमी गति किए जा रहे कार्य से आए दिन जाम की स्थिति निर्मित होती रहती है। शिकायत पर कलेक्टर ने ठेका कंपनी को डायवर्ट रूट पर डामर सड़क निर्माण करने निर्देशित किया था।

 

वहीं समस्याओं को देखते हुए लखनपुर जनपद में कंट्रोल रूम स्थापित करने की भी बात कलेक्टर द्वारा कही गई थी । लेकिन आज तक कंट्रोल रूम निर्माण की नींव नहीं रखी गई।

 

सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाकर भी नहीं बनी बात तो 2 घंटे नेशनल हाइवे किया जाम, भागते पहुंचे अधिकारी

 

 

कछुए की गति से चल रहा निर्माण

अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-130 पर शिवनगर से अंबिकापुर के बीच लगभग 54 किलोमीटर की सड़क निर्माण का कार्य 4 वर्षों से कछुए की गति से ठेका कंपनी के द्वारा किया जा रहा है। इससे आए दिन दुर्घटना एवं जाम की स्थिति निर्मित होती है।

 

इसे देखते हुए सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा द्वारा कई बार सड़क निर्माण का निरीक्षण किया गया। उन्होंने लापरवाहीपूर्वक किए जा रहे काम पर ठेका कंपनी एवं एनएच (NH)के आला अधिकारियों को फटकार भी लगाई लेकिन उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगा। आज भी सड़क एवं पुलिया निर्माण कार्य में किसी तरह की तेजी दिखाई नहीं दे रही है।

 

ऐसे में हल्की बारिश में भी अधूरे पुलिया निर्माण एवं सड़क निर्माण के कारण जगह जगह घंटों जाम की स्थिति निर्मित होती रहती है। यहां तक कि यात्री बसों के अलावा इमरजेंसी में उपयोग आने वाली एंबुलेंस को भी घंटों जाम मे फंसना पड़ा है।