बिग CG न्यूज: CM भूपेश ने सभी कलेक्टरों को दिए निर्देश.... वर्षा और ओलावृष्टि से फसलों और घरों को हुए नुकसान का त्वरित आंकलन के निर्देश…..कोरोना के लेकर भी CM भूपेश ने दिए ये निर्देश जनिए…..




........
डेस्क : चक्रवाती हवाओं की वजह से छत्तीसगढ़ में मंगलवार से हाे रही बारिश, दिसंबर में अब तक की सबसे भारी बारिश साबित हो रही है। सबसे अधिक बारिश रायपुर में दर्ज हुई है। यहां एक नया रिकॉर्ड बना है। CM भूपेश ने असमायिक वर्षा और ओलावृष्टि से फसलों को और घरों को हुए नुकसान का त्वरित आंकलन किया जाए निर्देश दिए है ।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जिला कलेक्टरों को दिए निर्देश:-
असमायिक वर्षा और ओलावृष्टि से फसलों को और घरों को हुए नुकसान का त्वरित आंकलन किया जाए।
वर्षा और ओला वृष्टि से संग्रहण केन्द्रों में रखे धान को बचाने के लिए केप कव्हर लगाए जाएं तथा पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
सभी जिलों में कोविड टेस्टिंग बढ़ाई जाए।
कोरोना को लेकर CM भूपेश ने अस्पतालों में किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जाएं कहा है ।टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए है ।