ब्रेकिंग: CM भूपेश के बड़े ऐलान.... स्वास्थ्य केंद्र, अंग्रेजी स्कूल, बैंक, मैदान निर्माण, शासकीय महाविद्यालय, मिनी स्टेडियम, धान खरीदी केंद्र समेत कई बड़ी घोषणाएं.... पढ़िए.....
Announcements Of Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बीजापुर विधानसभा के कुटरू में भेंट-मुलाकात के दौरान क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं की।




Announcements Of Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बीजापुर विधानसभा के कुटरू में भेंट-मुलाकात के दौरान क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं की।
कुटरू में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा।
ग्राम पंचायत अड्डावली में खेल मैदान निर्माण की घोषणा।
कुटरू में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की घोषणा।
बेदरे, फरसेगढ़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की घोषणा।
कुटरू में सहकारी बैंक खोलने की घोषणा।
कुटरू में हाईस्कूल के नए भवन की स्वीकृति।
जैवारम प्राथमिक स्कूल का मिडिल स्कूल में उन्नयन।
कुटरू में शासकीय महाविद्यालय की घोषणा।
फरसेगढ़ में नवीन धान खरीदी केंद्र खुलेगा।
कुटरू में मिनी स्टेडियम की घोषणा।
भेंट-मुलाकात के दौरान कुटरु में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूर्व सांसद स्वर्गीय दृगपाल शाह के घर पहुंचे, यहां उन्होंने परिजनों से भेंट की। उन्होंने शाह परिवार की नई पीढ़ी में बेटियों की तारीफ़ की। परिवार की एक बेटी उद्यमशील है, जो खेती करती है। एक एयर होस्टेस और एक कॉलेज में है। दृगपाल शाह किसी समय पं.नेहरू के साथ रहे, मुख्यमंत्री ने यहां स्वर्गीय दृगपाल शाह और पंडित नेहरू से जुड़े संस्मरण भी सुने।
भेंट-मुलाकात के लिए बीजापुर विधानसभा के ग्राम कुटरू पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने माता गुड़ी में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने यहां भैरमगढ़ बीजापुर क्षेत्र के 28 देवगुड़ी के जीणोद्धार कार्य का लोकार्पण एवं 35 देवगुड़ियों के जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बीजापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम आवापल्ली में भेंटमुलाकात के दौरान आम जनता और जनप्रतिनिधियों की मांग पर क्षेत्र के लिए अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं की:
आवापल्ली, पामेड़ और बासागुड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में किया जाएगा उन्नयन।
पालागुड़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा संकन पल्ली में उप स्वास्थ्य केन्द्र खोला जाएगा।
सीतापुर, चटलापल्ली, पेगड़ापल्ली, हीरापुर (बुच्चीपारा) पुसगुड़ी, पाकेला, धर्मावरम, चिड़पल्ली, गुंजेपरती, पुजारीकांकेर, मलमपेटां, छुटवाही, कोडांपल्ली एवं तर्रेम आदि कुल 14 गांवों में बिजली पहुंचाई जाएगी।
आवापल्ली में नया रेस्ट हाउस बनाया जाएगा।
आवापल्ली हाईस्कूल से आवापल्ली गांधी चौक तक नाली निर्माण करवाया जाएगा।
हाईस्कूल मुरकीनार का हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन किया जाएगा।
माध्यमिक शाला मोदकपाल का हाईस्कूल में उन्नयन किया जाएगा।
पामेड़, मोदकपाल में नवीन धान खरीदी केंद्र शुरू किया जाएगा।
माध्यमिक शाला मुरदंडा हेतु स्वयं के भवन निर्माण की स्वीकृति।
आवापल्ली में मिनी स्टेडियम बनाया जाएगा।