Honey Trap: बॉडी बिल्डर को लेडी डांसर ने हनीट्रैप में फंसाया.... अश्लील तस्वीरें और रेप केस में फंसाने की धमकी.... 20 लाख रुपए लेते हुए पुलिस ने पकड़ा तो रोने लगी.... हनी ट्रैप के आरोप में गिरफ्तार युवती को कोर्ट ने भेजा जेल....

Big honeytrap case exposed in Jaipur Body builder trapped honeytrap lady dancer Obscene pictures threats implicate rape case

Honey Trap: बॉडी बिल्डर को लेडी डांसर ने हनीट्रैप में फंसाया.... अश्लील तस्वीरें और रेप केस में फंसाने की धमकी.... 20 लाख रुपए लेते हुए पुलिस ने पकड़ा तो रोने लगी.... हनी ट्रैप के आरोप में गिरफ्तार युवती को कोर्ट ने भेजा जेल....

..

Big honeytrap case exposed in Jaipur: जयपुर में एक लेडी डांसर ने मिस्टर राजस्थान रह चुके युवक को हनी ट्रैप का शिकार बनाया है। जयपुर पुलिस ने अश्लील तस्वीरें दिखाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में लेडी डांसर को गिरफ्तार किया है। जयपुर शहर के संजय सर्किलथाना पुलिस का दावा है कि उसने इस मामले में आरोपी युवती को 19.50 लाख रुपये चेक और 50 हजार कैश लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। युवती ही पहचान राधा सैनी के रूप में हुई है। जयुपर हनीट्रैप मामले में आरोपी युवती से पूछताछ के बाद पुलिस ने कई खुलासे किए हैं। 

आरोपी युवती राधा बुलंदशहर उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। यहां अजमरे रोड़ गुरुकृपा अपार्टमेंट में रहती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राधा एक डांस ग्रुप चलाती है।  पुलिस को शक है कि आरोपी युवती कई और लोगों को ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठ रही थी। युवती को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है।  संजय सर्किल थाना पुलिस ने युवती का मोबाइल जब्त कर लिया है। इसके जरिए उसके संपर्क में लगातार रहने वाले लोगों की जानकारी एकत्रित की जा रही है। 

इन जानकारी के जरिए पुलिस उन लोगों तक पहुंचे का प्रयास कर रही है, जिन्हें युवती ब्लैकमेल कर रही थी। पुलिस की टीम ने आरोपी युवती के फ्लैट की तलाशी भी ली। यहां से पुलिस को क्या मिला इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। आसपास के लोगों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसके घर कई युवकों का आना जाना रहता था। इस आधार पर पुलिस ने बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी के फुटेज जब्त कर लिए हैं। पुलिस फुटेज के जरिए उसके घर आने वाले लोगों की पहचान कर रही है।  


मीडिया रिपोर्ट्स के अुनसार युवती का एक साल पहले उसके पति से तलाक हो गया था। उसके गिरफ्तार करने की सूचना पुलिस ने उसके पूर्व पति और घर वालों को दी है, लेकिन अभी तक किसी ने पुलिस से संपर्क नहीं किया है। कोर्ट ने आरोपी युवती राधा को जेल भेज दिया है। मिस्टर राजस्थान रह चुके अनीश (32) को हनीट्रैप में फंसाकर करीब पांच लाख रुपए ले चुकी थी। हर महीने वह 40 से 50 हजार रुपए की मांग करती थी। इससे तंग आकर युवक ने पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने प्लानिंग के साथ युवती को एक होटल के पास पीड़ित से 50 हजार रुपए और 19.50 लाख के तीन चेक लेते हुए गिरफ्तार किया था।