CG- अधीक्षक को हटाने के निर्देश: बालक नहर में डूबा.... बाल गृह से भागकर नहर में नहाने के लिए कूदे 2 बच्चे.... एक ने बचाई जान.... दूसरे की तलाश जारी.... कलेक्टर ने गठित की जांच दल.... कारवाई के दिए निर्देश.... अधीक्षक को हटाने के दिए निर्देश.....

Case of child drowning in canal Collector Ranu Sahu gave instructions to remove the superintendent

CG- अधीक्षक को हटाने के निर्देश: बालक नहर में डूबा.... बाल गृह से भागकर नहर में नहाने के लिए कूदे 2 बच्चे.... एक ने बचाई जान.... दूसरे की तलाश जारी.... कलेक्टर ने गठित की जांच दल.... कारवाई के दिए निर्देश.... अधीक्षक को हटाने के दिए निर्देश.....

...

कोरबा 20 फरवरी 2022। दर्री स्थित बाल गृह में रहवासी बालक का नहर में डूबने के मामले में कलेक्टर रानू साहू ने जांच दल गठित की। संबंधित एनजीओ के जिम्मेदारों पर भी कारवाई के निर्देश दिए गए हैं। 2 दिन में जांच रिपोर्ट समिति पेश करेगी। बाल गृह से भागकर नहर मे नहाने गए बच्चे डूब गए। इसमें से एक ने तो किसी तरह से अपनी जान बचा ली। मगर दूसरे का घटना के 30 घंटे बाद भी कुछ पता नहीं चल सका है। प्रशासन और गोताखोरों की मदद से दिनभर उसकी तलाश की गई। इसके बावजूद अब तक उसका कोई सुराग है। दर्री स्थित बाल गृह में रहवासी बालक के नहर में डूबने के संबंध में कलेक्टर रानू साहू ने जांच दल गठित कर दी है। 

 

साथ ही बाल गृह संचालित करने वाले एनजीओ के जिम्मेदारों पर भी कारवाई करने के निर्देश दिए है। जांच दल 2 दिन में संपूर्ण घटना की जांच कर प्रतिवेदन  सौंपेगी। जांच दल में अपर कलेक्टर सुनील नायक, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग एमडी नायक एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री  लितेश सिंह शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि दर्री बालगृह में रहवासी बालक महावीर घसिया पिता स्वर्गीय प्रेम लाल घसिया नहर में डूब गया है। बालक के नहर में डूबने की संपूर्ण घटना की जांच करने कलेक्टर ने समिति गठित की है।

कलेक्टर रानू साहू ने बाल गृह के अधीक्षक को हटाने के दिए निर्देश

कलेक्टर रानू साहू ने नहर में बालक के डूबने के मामले को गंभीरता से लेते हुए बाल गृह के अधीक्षक को हटाने के निर्देश दिए हैं। बाल गृह संचालन में लापरवाही के कारण बालक के बाल गृह से निकलकर नहर में डूबने का मामला सामने आने पर कलेक्टर ने अधीक्षक को हटाने के निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि दर्री स्थित बाल गृह के रहवासी बालक के नहर में डूबने के मामले पर कलेक्टर रानू साहू ने त्वरित संज्ञान लेते हुए मामले की पूरी जांच के लिए जांच दल गठित कर दी है। साथ ही लापरवाही बरतने के कारण बाल गृह के अधीक्षक को हटाने के निर्देश भी दे दिए हैं।