CG- पत्नी को दी दर्दनाक मौत: एक थप्पड़ के बदले ले ली जान!.... फावड़े से पत्नी की हत्या कर जला दी लाश.... पत्नी ने मारा थप्पड़.... तो गुस्साये पति ने दी दर्दनाक सजा.... पति गिरफ्तार.... जानिए रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला......

The accused who burnt the dead body after killing his wife was arrested by the police

CG- पत्नी को दी दर्दनाक मौत: एक थप्पड़ के बदले ले ली जान!.... फावड़े से पत्नी की हत्या कर जला दी लाश.... पत्नी ने मारा थप्पड़.... तो गुस्साये पति ने दी दर्दनाक सजा.... पति गिरफ्तार.... जानिए रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला......

...

सूरजपुर। पत्नी की हत्या कर शव को जलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला चौकी खड़गवां का है। फावडा से मारकर हत्या कर उसके शव को घर के सामने बाड़ी में जला दिया था। सुबह पूजा करते समय पत्नी से झगड़ा-विवाद होने पर पत्नी ने एक झापड़ मार दिया। जिससे अपमानित होने व आवेश में आकर फावड़ा से पत्नी के गर्दन में मारकर हत्या कर दिया और रात होने पर घर के खेत बाड़ी में शव ले जाकर जला दिया। 

बाबुलाल मरावी ने पत्नी सावित्री उर्फ सुमित्रा को फावडा से मारकर हत्या कर उसके शव को घर के सामने बाड़ी में जला दिया था। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने चौकी प्रभारी को एफएसएल की टीम के साथ घटना स्थल पहुंचकर साक्ष्य संकलित करने व आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश देते हुए संदीप कुमार पटेल व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह को घटला स्थल के लिए रवाना किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में घटना स्थल पर चौकी खड़गवां की पुलिस व एफएसएल की टीम पहुंची। 

मौके से साक्ष्य संकलन एवं गवाहों का बयान लेते हुए मर्ग कायमी पश्चात् प्रकरण में आरोपी बाबुलाल मरावी के विरूद्व अपराध क्रमांक 45/22 धारा 302, 201 भादवि पंजीबद्व किया गया। प्रकरण के आरोपी को उसके गांव से हिरासत में लिया गया, पूछताछ पर उसने हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि मंगलवार को सुबह पूजा करते समय पत्नी से झगड़ा-विवाद होने पर पत्नी ने एक झापड़ मार दिया। 

जिससे अपमानित होने व आवेश में आकर फावड़ा से पत्नी के गर्दन में मारकर हत्या कर दिया और रात होने पर घर के खेत बाड़ी में शव ले जाकर जला दिया। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त फावड़ा व आलाजरब जप्त कर उसे विधिवत् गिरफ्तार किया गया।