Exclusive/ Special Balrampur: डॉक्टरों को यूं ही नहीं कहते भगवान.... डॉ रश्मि तिवारी ने जॉइनिंग के पहले दिन ही कुशलता के साथ सफल सिजेरियन डिलेवरी करके बचाई मां बच्चे की जान.... प्रसूति के परिजनो ने जताया आभार......

Exclusive/ Special Balrampur: डॉक्टरों को यूं ही नहीं कहते भगवान.... डॉ रश्मि तिवारी ने जॉइनिंग के पहले दिन ही कुशलता के साथ सफल सिजेरियन डिलेवरी करके बचाई मां बच्चे की जान.... प्रसूति के परिजनो ने जताया आभार......

 

बलरामपुर रामानुजगंज/ उज्जवल तिवारी/ ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाओं के अभाव में सेवा नहीं देना चाहते विशेषज्ञ चिकित्सक, इसके विपरीत डॉ रश्मि तिवारी ने बलरामपुर जिला अस्पताल में की जॉइनिंग। बलरामपुर रामानुजगंज जिलेवासियों को महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ की सौगात लंबे समय के बाद मिली है आदिवासी बाहुल्य बलरामपुर रामानुजगंज जिले में प्रसूति एवं स्त्रीरोग विशेषज्ञ (MS obstetrics & gynecologist) डॉ रश्मि तिवारी की जिला हॉस्पिटल बलरामपुर में पोस्टिंग हुई है यहां अपनी जोइनिंग पर कहा वे बहुत खुश हैं सूदूरवर्ती आदिवासी बाहुल्य बलरामपुर जिले में जरुरतमंदों गरीब मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराना है जिसके लिए मैं हमेशा सेवा भाव से प्रयासरत रहुंगी।

 

सीजेरियन डिलेवरी कि सुविधा मिलने से क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत। 

 

 

डॉक्टर रश्मि तिवारी के यहां आने से सिजेरियन डिलीवरी के साथ ही महिलाओं से संबंधित सभी रोगों का बेहतर इलाज मिलेगा नॉर्मल डिलेवरी के साथ सीजेरियन डिलेवरी की सुविधा होने से क्षेत्रवासियों को एक बड़ी समस्या से राहत मिल गई है, यहां के ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब लोगों को बड़े शहरों जाकर इलाज कराने के लिए नहीं भटकना पड़ेगा।

 

छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज से महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ कि उपाधि हासिल की।

 

 

आपको बता दें कि डॉ रश्मि तिवारी ने छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज से MBBS कि पढ़ाई पुरी करने के बाद कठिन एंट्रेंस एग्जाम को पास करके (MS obstetrics & gynecologist) महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ की उपाधि हासिल की है Dr Rashmi Tiwari ने कठिन परिस्थितियों में भी धैर्य रखते हुए अपनी मेहनत और जूनून के दम पर ही इतनी कम उम्र में ही इतना सबकुछ हासिल किया है।


जॉइनिंग के पहले दिन ही कुशलता के साथ सफल सिजेरियन डिलेवरी करके बचाई मां बच्चे की जान, प्रसूति के परिजनो ने जताया आभार।

 

 

गायनेकोलॉजिस्ट डाॅ रश्मि तिवारी ने प्रसूता की सोनोग्राफी रिपोर्ट और अन्य मेडिकल जांच रिपोर्ट के आधार पर अपनी कार्यकुशलता का परिचय देते हुए सिजेरियन डिलेवरी के इस बड़े ऑपरेशन को सफलता पूर्वक अंजाम दिया प्रसूता के परिवार जनों ने डाॅ. रश्मि तिवारी का आभार जताया, डॉ रश्मि के नेतृत्व में इस क्रिटिकल ऑपरेशन में  शामिल सभी लोगों ने गुलदस्ता देकर डॉ रश्मि तिवारी का स्वागत सम्मान किया, अब ऑपरेशन के बाद से महिला की स्थिति सामान्य है ऑपरेशन के बाद जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। डॉ रश्मि तिवारी महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ हैं। आदिवासी बाहुल्य बलरामपुर रामानुजगंज के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में महिलाएं इलाज के लिए जिला अस्पातल पहुंचती हैं। ग्रामीण लंबे अर्से से स्त्री रोग विशेषज्ञ की मांग जिला अस्पताल के लिए कर रहे थे। 

 

ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा नहीं देना चाहते विशेषज्ञ चिकित्सक, बावजूद डॉ रश्मि यहां चिकित्सकीय सेवा देने को हुईं तैयार।

 

ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाओं कि कमी का हवाला देते हुए विशेषज्ञ चिकित्सक शहरों में ही रहकर काम करना चाहते हैं लेकिन इसके विपरित डॉ रश्मि तिवारी हैं जो सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में रहकर भी सेवा देने को तैयार हैं। गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान समय समय पर जांच कराने शहरों में जाना पड़ता है तमाम तरह कि परेशानियां भी होती है साथ ही खर्चा भी ज्यादा होता है। यहां के लोगों को अगर अपने क्षेत्र में ही सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगे तो अनावश्यक बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा।

 


नॉर्मल सिजेरियन डिलेवरी के साथ महिलाओं से संबंधित सभी रोगों के इलाज के लिए रहेंगी उपलब्ध।

 

 डॉ रश्मि तिवारी ने कहा कि प्रेगनेंसी के दौरान परामर्श इलाज के लिए यहां उपलब्ध रहुंगी गर्भावस्था के दौरान या प्रसव में कोई समस्या न आए इसके लिए प्रसूति कि जांच एवं देखभाल बहुत जरूरी रहता है,  ग्रामीण क्षेत्रों में स्त्री रोग विशेषज्ञ के अभाव में मातृत्व मृत्यु दर (maternal mortality rate) अधिक देखने को मिलते हैं। गर्भावस्था के दौरान जच्चा (मां) की जांच विशेषज्ञ डॉक्टर की निगरानी में प्रसव, प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों की देखभाल भी जरूरी है यहां के लोगों को बेहतर बेहतर चिकित्सकीय सेवा देने के लिए हमेशा प्रयासरत रहुंगी।