CG गणेश विसर्जन के दौरान चाकूबाजी: आमने-सामने आईं झांकियों में शामिल युवक डांस करने पर भिड़े.... विरोध करने पर हुई चाकूबाजी.... फिर हुआ ये.... जानलेवा हमला और मारपीट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार.......




रायपुर। थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र में गणेश विसर्जन के दौरान मामूली विवाद को लेकर धारदार हथियार से जानलेवा हमला व मारपीट करने वाले 04 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। राहुल सोनी फल दुकान का संचालन करता है। 22 तारीख को रात्रि गांधी मैदान ब्रम्हपुरी के गणेश समिति के साथ गणेश विसर्जन करने जा रहे था। रात्रि करीब 23.30 बजे मां के बगीया के पास लाखे नगर पहुंचे थे। बंधुवापारा तरफ से अन्य गणेश समिति आ रही थी।
जिसमें आमने सामने हो जाने से विवाद की स्थिति हो गई। सामने से आ रहे समिति वाले डी0जे0 यहीं पर रोको हम डांस करेंगे कहकर झगड़ा करने लगे। राहुल सोनी द्वारा लेट हो रहा है जाने दो कहने पर सोनकरपारा को दादू सोनकर ज्यादा हीरो बन रहे हो कहकर अपने पास रखें धारदार हथियार से जानलेवा हमला करते हुए पेट में मार दिया। जिसे देखकर राहुल सोनी के साथ चल रहे प्रदीप पटेल बीच बचाव किया।
दादू सोनकर के साथी रोशन सोनकर, नरेन्द्र सोनकर व अन्य साथी प्रदीप पटेल को अश्लील गाली गलौच करते हुए तुम कौन होते हो बीच बचाव करने वाले कहकर जान से मारने की धमकी देते हुए लकड़ी के बत्ता एवं हाथ मुक्का से मारपीट किये और भाग गये। मारपीट करने से राहुल सोनी के पेट में गंभीर चोट लगी है। प्रदीप पटेल के बांये आंख के ऊपर माथे पर चोट लगा है। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 264/21 धारा 294, 323, 506बी, 307, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
थाना प्रभारी पुरानी बस्ती के नेतृत्व में थाना पुरानी बस्ती की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी मुत0 सहित मौके पर उपस्थित अन्य लोगों से विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ किया गया। चूंकि आरोपियान घटना को अंजाम के बाद से फरार हो गए थे जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा त्वरित कार्यवाही कर लगातार आरोपियों के छिपने के हर संभावित स्थानों में रेड कार्यवाही व पतासाजी करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी दादू सोनकर उर्फ अजय सोनकर, गोलू सोनकर उर्फ रोशन सोनकर, नरेन्द्र सोनकर एवं अब्दलु अमीन को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।