CNG-PNG Price Hike: महंगाई का झटका... पेट्रोल-डीजल और LPG के बाद CNG-PNG की कीमतों में हुआ इजाफा.... दाम बढ़े.... जानिए कितनी बढ़ गई कीमत.... यहां देखें नए रेट.....

CNG-PNG Price Hike prices check details here piped natural gas Compressed natural gas

CNG-PNG Price Hike: महंगाई का झटका... पेट्रोल-डीजल और LPG के बाद CNG-PNG की कीमतों में हुआ इजाफा.... दाम बढ़े.... जानिए कितनी बढ़ गई कीमत.... यहां देखें नए रेट.....

..

CNG-PNG Price Hike: पेट्रेल-डीजल-LPG के बाद अब CNG और PNG के दाम बढ़ गए हैं. एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) के बाद अब पाइप्ड नैचुरल गैस यानी पीएनजी (PNG) भी महंगी हो गई है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली-एनसीआर में पीएनजी की कीमतों में एक रुपये प्रति SCM की बढ़ोतरी कर दी है. यह बढ़ोतरी 24 मार्च 2022 यानी आज से लागू हो रही है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद में डॉमेस्टिक PNG की कीमतों में एक रुपये प्रति SCM की बढ़ोतरी कर दी है. यह बढ़ोतरी 24 मार्च 2022 यानी गुरुवार से लागू हो रही है. 

 

पीएनजी के अलावा सीएनजी के दाम में भी 50 पैसे प्रति किलो की वृद्धि की गई है. यह वृद्धि गुरुवार सुबह 6 बजे से लागू हो गई है. इसके बाद दिल्ली में सीएनजी की कीमत 58.01 रुपये प्रति किलो हो जाएगी. देश में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के बाद अब सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में इजाफा हुआ है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने बुधवार देर रात CNG (Compressed Natural Gas) और PNG (Piped Natural Gas) की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया. सीएनजी की कीमत में प्रति किलो 50 पैसे का इजाफा किया गया है. वहीं, PNG की कीमत 1 रुपये प्रति SCM बढ़ाई गई है. 

 


IGL ने ग्राहकों को मैसेज भेजकर इसकी सूचना दी. ग्राहकों को भेजे गए मैसेज के अनुसार, 24 मार्च से गौतम बुद्ध नगर और नोएडा में PNG की कीमत 35.86/SCM होगी. वहीं, दिल्ली के ग्राहकों के लिए यह दर 36.61/SCM से बढ़कर 37.61/SCM होगी. इसके अलावा दिल्ली में अब सीएनजी गैस के लिए भी लोगों को ज्यादा कीमत चुकानी होगी. दिल्ली में गुरुवार से 59.01 रुपये की बजाय अब लोगों को 59.51 रुपये चुकाने होंगे.