CG स्कूल ब्रेकिंग: स्कूलों का समय बदला.... भीषण गर्मी के मद्देनजर संचालन समय में परिवर्तन.... आदेश जारी.... अब इस समय से लगेंगे स्कूल.... देखें आदेश.....
Chhattisgarh school Hindi news School operating time changed due summer District Education Officer Gariaband




..
गरियाबंद। गर्मी के कारण शाला संचालन समय में परिवर्तन किया गया है। गरियाबंद जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया है। यह परिवर्तन जिला गरियाबंद के अंतर्गत संचालित प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं के शैक्षणिक समयावधि में दिनांक 28.03. 2022 से होगा।
शाला संचालन का समय:
एक पाली में संचालित समस्त प्राथमिक / पूर्व माध्यमिक शालाएं
सोमवार से शनिवार तक प्रातः 7.30 बजे से 11.30 तक
ऐसे शालाएं जहां कक्षाएं दो पालियों में संचालित होती है यथावत् रहेगी।
हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2022. ओपन स्कूल परीक्षा, कक्षा-9वीं कक्षा 11वीं की स्थानीय परीक्षा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार ही संचालित होगें।