CG बारिश अलर्ट: आज से 6 सितंबर के बीच गरज-चमक के साथ बारिश की प्रबल संभावना.... इन जिलों के लिए अलर्ट.... आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना.... देखें कहां कैसा रहेगा मौसम.......




डेस्क :- आज हल्की से मध्यम बारिश, गरज-चमक के साथ छींटे लालपुर मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के अनुसार एक ऊपरी हवा का चक्रवात विदर्भ के पश्चिमी भाग में है। मानसून द्रोणिका बीकानेर, कोटा, सागर, पेंड्रा रोड, गोपालपुर और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक है।
प्रदेश में 3,4,5 सितंबर को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
प्रदेश के महासमुंद, बलौदाबाजार, रायपुर, दुर्ग ,बेमेतरा, राजनाँदगाँव ,कवर्धा, मुंगेली तथा इससे लगे जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना है। नयाभारत को मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के जशपुर कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर, राजनांदगाँव, दुर्ग, बालोद, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, नारायणपुर, कोण्डागांव, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर तथा इससे लगे जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।
सितंबर के पहले दो दिनाें में भले ही 77 फीसदी कम बारिश हुई है, लेकिन दो दिनों बाद यानी 4 से राज्य में अच्छी वर्षा की उम्मीद की जा रही है। बंगाल की खाड़ी और प्रदेश के आसपास कुछ मजबूत सिस्टम बन रहे हैं। इनके असर से राज्य के दक्षिण छत्तीसगढ़ में आज से 6 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि रायपुर और आसपास भी मौसम बदलेगा।
बारिश होने से तापमान में कमी आएगी। अगस्त में 66 फीसदी कम बारिश के बाद सितंबर की शुरुआत भी बहुत अच्छी नहीं रही है। महीने के पहले दो दिन महज 2.2 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग के पिछले 30 साल के रिकार्ड के आधार पर दो दिन में 9.5 मिमी बारिश अनुमानित थी। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में हल्की बारिश ही हुई।
सबसे ज्यादा 14.5 मिमी बारिश बालोद में रिकार्ड की गई। धमतरी में 10.5, बीजापुर में 8.6, सुकमा में 9.7, दुर्ग में 6.5 और कांकेर में 5.7 मिमी पानी गिरा। लालपुर मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के अनुसार एक मानसून द्रोणिका नलिया, उदयपुर, गोंडा, गोंदिया, गोपालपुर और उसके बाद पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक है।
एक चक्रवात पश्चिम-मध्य और उससे लगे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, दक्षिण तटीय आंध्रप्रदेश, उत्तर तटीय तमिलनाडु के ऊपर है। इनके असर से तीन सितंबर को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।3 सितंबर से राज्य में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी।