अवैध रेत उत्खनन में संलिप्त सात वाहनों पर की गई चलानी कार्यवाही,वाहनों को जप्त कर पुलिस चौकी वाड्रफनगर में किया गया सुपुर्द




मामले को लिया गया विवेचना में, परिवहन उड़नदस्ता अंबिकापुर की कार्यवाही
बलरामपुर :-- बलरामपुर रामानुजगंज जिले में अवैध रेत उत्खनन जोरों पर है विभिन्न नदियों से होकर थाना रघुनाथ नगर को थाना बसंतपुर को पार कर रोजाना सैकड़ों की संख्या में गाड़ियां ओवरलोड रेत लेकर उत्तर प्रदेश की ओर जा रही है। लेकिन कार्यवाही के नाम पर जिले के जिम्मेदार अधिकारी सुस्त नजर आ रहे हैं। रोजाना सरकार को लाखों रुपए का चूना लगाकर और सैकड़ों की संख्या में ओवरलोड रेत भरकर उत्तर प्रदेश की ओर बेचा जा रहा है जिससे जिले का खनिज संपदा तो कम हो ही रहा है साथ ही साथ आने वाले समय में स्थानीय लोगों को रेत के समस्या से भी रूबरू होना तय है। नदियों के रेत के चोरी के कारण पानी का जलस्तर तो नीचे जा ही रहा है साथ ही साथ सड़कों की स्थिति जर्जर में तब्दील है। कारण है जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही।
इसी तात्पर्य में आज परिवहन विभाग की उड़नदस्ता टीम अचानक वाड्रफनगर पहुंचकर और 7 गाड़ियों पर चलानी की कार्यवाही किए हैं। जिससे रेत माफियाओं में हड़कंप है। बातचीत के दौरान उड़नदस्ता प्रभारी अनुपम पटेल से बातचीत किया गया तो उन्होंने अवैध कार्यों में नकेल कसने हेतु ताबड़तोड़ कार्रवाई करने की बात कही है इस करवा ही में ₹500000 से अधिक की राजस्व वसूली किया गया। टीआई नितिन सिंह , आरक्षक प्रकाश सिहं ,अशोक देवांगन , अमर दास सहित विभाग के अन्य स्टाफ भी शामिल रहे ।