CG- मामा-भांजी की मौत: दर्दनाक सड़क हादसा.... तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर.... मामा-भांजी की मौत.... 10 साल की नातिन गंभीर रूप से घायल.... चालक फरार.....
Uncle and niece killed in road accident High speed truck hit bike in 10-year seriously injured




...
रायगढ़। दर्दनाक सड़क हादसे में मामा-भांजी की मौत हो गई। जबकि उनकी 10 साल की नातिन गंभीर रूप से घायल है। हादसा खरसिया थाना क्षेत्र में हुआ है। हादसा ट्रेलर की टक्कर के चलते हुआ। इसके बाद चालक ट्रेलर छोड़कर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है। चालक की तलाश की जा रही है।
ठुसेकेला निवासी सजंय उरांव (45) अपनी बेटी ग्राम जामटिकरा निवासी सुकमती उरांव (21) पत्नी सुभाष उरांव और 10 साल की नातिन शालू उरांव को लेकर बाइक से उसके ससुराल छोड़ने के लिए जा रहा था। अभी वे खरसिया में नेशनल हाईवे-49 पर चपले के पास पहुंचे थे कि तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनों उछल कर सड़क पर गिर पड़े। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले गई। वहां डॉक्टरों ने संजय उरांव और सुकमती उरांव को मृत घोषित कर दिया।