गोल्डन ब्वॉय की डेयरिंग का VIDEO: मालदीव में छुट्टियां बिताने के बाद दुबई पहुंचे गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा.... समुद्र में गोता लगाने के बाद अब नीरज चोपड़ा का एक और कमाल.... दुबई में हवाई जहाज से लगाई छलांग.... देखें VIDEO.....




डेस्क। मालदीव में छुट्टियां बिताने के बाद ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा दुबई पहुंच गए हैं। दुबई में उन्होंने स्काईडाइविंग का लुत्फ उठाया। उन्होंने इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है। वीडियो में नीरज को स्काईडाइविंग का लुत्फ उठाते देखा जा सकता है। नीरज ने स्काईडाइविंग का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- "एयरप्लेन से कूदने में पहले वक्त लगा, लेकिन उसके बाद बड़ा मज़ा आया।" उन्होंने अपने फैंस से भी इसका लुत्फ उठाने के लिए कहा।
नीरज ने वीडियो में कहा, 'एक अद्भुत अनुभव होगा, हमेशा वीडियो देखता रहता था तो इस बार सोचा कि खुद भी करें।' नीरज ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'प्लेन से कूदने में पहले वक्त लगा, लेकिन उसके बाद मुझे बहुत मज़ा आया।' टोक्यो में इतिहास रचने के बाद नीरज रोजाना अपने सपने पूरे कर रहे हैं और अलग-अलग जाकर मजे कर रहे हैं। इससे पहले वे मालदीव में थे जहां उन्होंने स्कूबा डाइव की थी और इस दौरान पानी के नीचे भाला फेंकने की नकल की थी। उस समय उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, 'आसमान पर, जमीन पर या पानी के भीतर मैं हमेशा भाला फेंकने के बारे में सोचता हूं। उन्होंने आगे लिखा ट्रेनिंग शुरू हो गई है।'
बता दें कि नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में भाला फेंक (जैवलिन थ्रो) में गोल्ड मेडल जीता था। इसके साथ ही वह एथलेटिक्स में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए थे। नीरज भारत के लिए व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीतने वाले दूसरे एथलीट हैं। नीरज से पहले अभिनव बिंद्रा ने 13 साल पहले बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था। संस्कृति मंत्रालय का कहना है कि ई-निलामी में टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा के भाले की सबसे ज्यादा बोली लगाई गई है। बताया जा रहा है कि नीरज चापड़ा ने जिस भाले से ओलंपिक में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। उसे उन्होंने पीएम मोदी को तोहफे में दिया था।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें