7th Pay Commission: कर्मचारियों को मिल सकती है 3 GOOD NEWS.... सैलरी में आएगा बंपर उछाल.... जानिए कब मिलेगा तोहफा.....

7th Pay Commission government Employees 3 GOOD NEWS bumper jump salary gift

7th Pay Commission: कर्मचारियों को मिल सकती है 3 GOOD NEWS.... सैलरी में आएगा बंपर उछाल.... जानिए कब मिलेगा तोहफा.....
7th Pay Commission: कर्मचारियों को मिल सकती है 3 GOOD NEWS.... सैलरी में आएगा बंपर उछाल.... जानिए कब मिलेगा तोहफा.....

7th Pay Commission

 

7th Pay Commission : महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद केन्द्रीय कर्मचारियों के हाउस रेंट अलाउंस और ट्रैवल अलाउंस में भी 3% की वृद्धि की जा सकती है, वही फिटमेंट फैक्टर पर भी विचार किया जा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी होगी. केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) को एक बार अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. 34% महंगाई भत्ते बढ़ने के बाद कर्मचारियों को हाउस रेंट अलाउंस, ट्रैवल अलाउंस (Travel Allowance) और फिटमेंट फैक्टर का तोहफा मिल सकता है.(7th Pay Commission)

 

जिसके बाद सैलरी में बंपर उछाल देखने को मिलेगा. वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों को 27%, 18% और 9% की दर से HRA मिल रहा है. पिछले साल जुलाई में DA के 25% पार होने पर HRA को रिवाइज किया गया था और जब जुलाई 2021 में DA बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया था और तब DA के 25% पार होने पर भी HRA रिवाइज हो गया था. अब चुंकी केन्द्रीय कर्मचारियों का डीए 31% से बढ़कर 34% हो गया है, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि जल्द हाउस रेंट अलाउंस में भी 3% की बढोतरी की जा सकती है.(7th Pay Commission)

 

लेकिन यह तब होगा जब DA 50 फीसदी पार होगा और फिर HRA 30%, 20% और 10% हो जाएगा. सैलरी में 20000 रुपए का फायदा मिलेगा. हाउस रेंट अलाउंस की तरह ट्रैवल अलाउंस भी बढ़ाया जा सकता है. महंगाई भत्ता 34 फीसदी होने पर ट्रैवल अलाउंस में इजाफा किया जा सकता है, हालांकि अभी तक सरकार की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है.ट्रैवल अलाउंस (Travel Allowance) को पे-मैट्रिक्स लेवल के आधार पर 3 वर्गों में बांटा गया है, इसमें शहरों और कस्बों को दो वर्गों में बांटा गया है. (7th Pay Commission)

 

इसके कैलकुलेशन का फॉर्मूला Total Transport Allowance = TA + [(TA x DA% )\/100] है. HRA और TA के अलावा केंद्रीय कर्मचारियों ( Central Government employees) की बेसिक सैलरी में भी वृद्धि की जा सकती है. हालांकि सरकार की तरफ से कोई अधिकारिक बयान या पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस पर सरकार विचार कर सकती है. सरकारी कर्मचारियों के लिए एचआरए शहरों के हिसाब से X, Y और Z श्रेणियों में तय होता हैं. (7th Pay Commission)

 

X श्रेणी के शहरों में रहने या काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों के HRA में डीए की तरह ही 3 फीसदी तक वृद्धि हो सकती है, फिलहाल इन शहरों के कर्मचारियों को मूल वेतन का 27 फीसदी एचआरए है.इसी तरह Y श्रेणी के शहरों के लिए 2 फीसदी हो सकती है, इन्हें 18-20 फीसदी एचआरए मिलता है. Z श्रेणी के शहरों के लिए 1 फीसदी एचआरए बढ़ाई जा सकती है, जिन्हें अभी 9-10 फीसदी की दर से एचआरए दिया जाता है.DoPT के अनुसार, केंद्रीय कर्मचारियों (Central employees Salary) का हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में रिविजन महंगाई भत्ते के आधार किया जाता है.(7th Pay Commission)