सान्दीपनी पब्लिक स्कूल में दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम रहा शतप्रतिशत पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//सी.बी.एस.ई. द्वारा कल दसवीं का परिणाम घोषित किया गया। पेंड्री स्थित सान्दीपनी पब्लिक स्कूल में कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम सौ प्रतिशत रहा ।कक्षा में पार्थ चौधरी 88.8℅ प्रथम, वैभव साहू 86.6℅ द्वितीय स्मृति सिंह 84℅ तृतीय , श्रेयांश परिहार 80℅ अंको के साथ चतुर्थ स्थान पर रहे ।ये विद्यार्थी ज़्यादातर विषयों में 90 से अधिक अंक अर्जित करने में सफल रहे । विद्यार्थियों के इस अभूतपूर्व सफलता पर समूचा, विद्यालय परिवार हर्षित व गौरवान्वित है । इस अवसर सांदीपनी एकेडेमी के चेयरमैन महेन्द्र चौबे ने विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को इस सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए का बताया कि संस्था के लिए यह बड़े गर्व की बात है कि सांदीपनी स्कूल में कक्षा दसवीं का यह पहला बैच था इस दृष्टि से विद्यालय के लिए यह उपलब्धि अब मील का पत्थर साबित होगा। एकेडमी के आंतरिक समन्वयक सेनख़ातिर सेल्वी ने इस कामयाबी का श्रेय संस्था के प्राचार्य, समस्त शिक्षकगण विद्यार्थियों का परिश्रम तथा अभिभावकों के सहयोग को दिया।
विद्यालय के प्राचार्य देबोज्योति मुखर्जी ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने सभी शिक्षकगण, अभिभावकों तथा विद्यालय प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह परिणाम टीमवर्क के कारण संभव हो सका है। प्रशासनिक प्रमुख श्री संजीव साहू ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए बच्चों को बधाई दिया।